जिलाधिकारी ने वेलाताली तालाब का किया निरीक्षण
हरदोई ( आरएनआई)जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज बेलाताली तालाब का निरीक्षण किया। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी टड़ियावां व ग्राम प्रधान को निर्देश दिए कि तालाब की मछलियों को निकालकर नीलामी करायी जाये। नीलामी समिति के माध्यम से करायी जाये। सामने 10 फ़ीट ऊँचे खम्भो के साथ तालाब की फेंसिंग करायी।
तालाब की साफ सफाई करायी जाये। दो प्रवेश द्वार बनाये जाएं। इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जाये। तालाब की पक्की बाउंड्री करायी जाये। तालाब में दो स्थानों पर सीढियां बनवाई जाएं। बाउंड्री का कार्य हो जाने के बाद गार्ड की तैनाती की जाये। तालाब में दो लाइसेंसी नौकाओं की व्यवस्था की जाये। तालाब परिसर में 4 हाई मास्ट लाइटें लगवाई जाएं। बैठने के लिए बेंच आदि की पर्याप्त व्यवस्था की जाये। तालाब के चारों ओर एक अच्छा पाथवे बनवाया जाये। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी इस सम्बन्ध में संवाद किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, उप जिलाधिकारी सदर सुशील मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, बीडीओ टड़ियावां सुभाष चन्द्र व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)