जिलाधिकारी ने किया प्राथमिक विद्यालय रेलवेगंज प्रथम का निरीक्षण

Dec 21, 2022 - 22:07
 0  810
जिलाधिकारी ने किया प्राथमिक विद्यालय रेलवेगंज प्रथम का निरीक्षण

हरदोई (आरएनआई) आज जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने नगर क्षेत्र हरदोई के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय रेलवेगंज प्रथम का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय के शौचालयों के निरीक्षण के दौरान एक शौचालय में टूटा दरवाजा व दूसरे शौचालय में दरवाजा न होने तथा शौचालयों में टायलीकरण न होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए जल्द दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय में रसोईघर के निरीक्षण के दौरान राशन की गुणवत्ता देखी तथा बच्चों से भी विद्यालय में दिए जाने वाले मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता व मात्रा के संबंध में बात की। कुछ बच्चों के ड्रेस न पहनकर आने पर प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि बच्चों के अभिभावकों से इस संबंध में बात की जाए। उन्होंने बच्चों से प्रश्न पूछ कर विद्यालय के शैक्षणिक स्तर को परखा तथा प्रधानाचार्या को शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए। विद्यालय के कार्यालय में स्टोर रूम पाए जाने पर प्रधानाचार्या को फटकार लगायी। उन्होंने मिशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालय में कराए गए कार्यों की जानकारी ली। विद्यालय की टूटी हुई बाउंड्री वाल तथा विद्यालय के बाहर अतिक्रमण को देखकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जतायी। उन्होंने बाउंड्री वाल जल्द ठीक कराने व अतिक्रमण हटाने को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व अन्य मौके पर उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)