जिलाधिकारी ने किया गेहूं खरीद केदो का निरीक्षण

Apr 18, 2025 - 16:00
Apr 18, 2025 - 16:01
 0  621
जिलाधिकारी ने किया गेहूं खरीद केदो का निरीक्षण

मथुरा (आरएनआई) जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने मथुरा मंडी स्थित 6 गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। मथुरा मंडी में विभिन्न एजेंसियों की कुल 06 क्रय केंद्र स्थापित है, जिसमें मार्केटिंग के 02 क्रय केंद्र, पी0सी0एफ0 के 02 क्रय केंद्र, मंडी समिति का 01 क्रय केंद्र तथा भारतीय खाद्य निगम का 01 क्रय केंद्र स्थापित है।

जिलाधिकारी ने केंद्रों पर गेहूं खरीद, बोरे की संख्या, मंडी के भाव, किसानों हेतु की गई व्यवस्थाओं, लेबर आदि की जानकारी ली। उन्होंने समस्त केंद्रों के रजिस्टरों का अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने केंद्रों के प्रभारियों से खरीद की जानकारी ली, जिसपर कम खरीद पर जिलाधिकारी ने नाराज़गी जाहिर करते हुए सख्त निर्देश दिए कि गेहूं खरीद को बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि मंडी में स्थापित समस्य सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों हेतु दिशा सूचक चिन्ह लगाए जाए। जगह जगह पर सरकारी रेट / मंडी के भाव को प्रदर्शित किया जाए। मंडी सचिव को सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि किसानों से वार्ता करे तथा उन्हें सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने हेतु प्रेरित करे। उक्त कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

जिला खाद्य विपणन अधिकारी संतोष कुमार यादव ने अवगत कराया है कि खाद्य विभाग के 02 क्रय केन्द्रों पर 78 किसानों द्वारा कुल 418 मैट्रिक टन खरीद हुई है, पीसीएफ के 02 क्रय केन्द्रों पर 262 मैट्रिक टन की खरीद, मंडी के एक केंद्र पर 321.05 मैट्रिक टन खरीद एवं एफ0सी0आई0 के 01 केंद्र पर 130 मैट्रिक टन की खरीद आज तक हुई है।

जिलाधिकारी ने मंडी परिसर में उपस्थित आढ़तियों एवं किसानों से वार्ता की। जिलाधिकारी ने किसानों को बेहतर रेट में सरकारी केंद्रों पर गेहूं बेचने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने किसानों से कहा कि यदि कोई केंद्र व्यवस्थापक/प्रभारी आपसे अवैध वसूली करता है या हेरा-फेरी करता है, तो तत्काल आप मेरे सीयूजी नंबर पर शिकायत कर सकते है। किसानों की सुविधाओं हेतु सभी केंद्रों पर टोल फ्री नंबर भी प्रदर्शित है, आप उसपर भी शिकायत कर सकते है। उक्त पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। 

जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार किसानों की सुविधाओं हेतु कृतिबद्ध है। किसानों को अच्छा भाव प्रदान करने हेतु प्रशासन द्वारा जनपद में 88 गेहूं क्रय केंद्र खोले गए है। जिलाधिकारी ने सभी किसानों को बताया कि आज रुपए 2425 गेहूं क्रय केंद्रों पर सरकारी रेट है, आप वहां पर गेहूं बेच सकते है और 24 घंटे के अंदर आपके खाते में पूरा पैसे आ जाएगा। किसान की सुविधा हमारी प्राथमिकता है। जिलाधिकारी ने समस्त एजेंसियों के जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं क्रय केंद्र प्रभारियों को सक्रिय प्रयास करते हुए किसानों से सम्पर्क स्थापित कर तेजी से खरीद किए जाने हेतु निर्देशित किया। गेंहू खरीद में कृषकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए, इसको सभी केंद्र प्रभारी द्वारा सुनिश्चित किया जाय। यदि खरीद में किसी भी एजेंसी या जिला स्तरीय अधिकारी द्वारा लापरवाही बरती जाएगी तो कठोर कार्यवाही की जाएगी।

निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उप जिलाधिकारी सदर निशा ग्रेवाल, जिला सूचना अधिकारी प्रशांत कुमार सुचारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी संतोष कुमार यादव, मंडी सचिव पंकज शर्मा, जिला प्रबंधक पीसीयू व पीसीएफ आदि उपस्थित रहे।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0