जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग की बैठक
हरदोई (आरएनआई) आज कलेक्ट्रेट कक्ष में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बेसिक, माध्यमिक, तकनीकी व व्यावसायिक शिक्षा विभाग की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि मिशन कायाकल्प के समस्त बिन्दुओं का पूर्ण संतृप्तीकरण सुनिश्चित किया जाये। निर्माणाधीन स्कूल भवनों का निर्माण तेजी से कराया जाये। जर्ज़र भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जल्द सुनिश्चित की जाये। 15 वर्ष से पूर्व जर्ज़र हो जाने वाले स्कूल भवनों के तत्कालीन निर्माण प्रभारी व अन्य जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। निलंबन के साथ एफआईआर भी दर्ज करायी जाये। स्कूलों के ऊपर से हाई टेंशन विद्युत लाइन को हटाने की कार्रवाई की जाये। निर्माणाधीन कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालयों के निर्माण में तेजी लायी जाये। स्कूलों में बर्तन खरीद का अवशेष कार्य तेजी से पूरा किया जाये। बर्तनों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाये। वित्तीय नियमों का पालन किया जाये। खरीद की सूचना को पोर्टल पर फीड किया जाये। प्रधानाध्यापक से बर्तनों की संख्या का प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी से संख्या व गुणवत्ता की जाँच कराते हुए प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाये। माध्यमिक शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत किये जाने वाले कार्य तेजी से कराये जाएं। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुंद प्रसाद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?