जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई पीएम विश्वकर्मा योजना के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक

Sep 5, 2023 - 18:37
 0  621
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई पीएम विश्वकर्मा योजना के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई पीएम विश्वकर्मा योजना के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक

 हरदोई (आरएनआई)आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में 'पीएम विश्वकर्मा योजना' के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि 17 सितंबर से प्रारंभ होने वाली 'पीएम विश्वकर्मा योजना' के अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप पात्रों को लाभान्वित किया जाए। 15 सितम्बर तक पंजीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। जन सुविधा केन्द्रों के माध्यम से पात्रों का पंजीकरण कराया जाना है। पंजीकरण उपरान्त लाभार्थियों के त्रिस्तरीय सत्यापन की सभी तैयारियां अभी से कर ली जाएं। आईटीआई में प्रशिक्षण की तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अरविंद कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग दुर्गेश कुमार, अन्य संबंधित अधिकारी तथा उद्योग व व्यापार प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)