जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई डूडा व नगर निकायों की समीक्षा बैठक
हरदोई (आरएनआई)आज विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में डूडा व नगर निकायों की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने पीओ डूडा को निर्देश दिए कि लक्ष्य के अनुरूप पात्रों को पीएम स्वनिधि योजना से लाभान्वित कराया जाये। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी बिलग्राम, पिहानी, सांडी, गोपामऊ, कुरसठ व पाली को लक्ष्य के अनुरूप प्रथम किश्त के लिए आवेदन प्राप्त न होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी नगर निकायों को दूसरी व तीसरी किश्त के लिए निर्देश दिए। लाभार्थियों की सहायता के लिए बैकों के साथ समन्वय बनाये रखा जाये। सभी लाभार्थियों के परिवार के सदस्यों की सोशल प्रोफ़ाइलिंग का कार्य 15 जनवरी तक पूरा कराया जाये। प्रधानमंत्री आवास योजना के अधूरे आवासों का निर्माण जल्द पूरा कराया जाये। नये लाभार्थियों के चयन के लिए एक माह के अंदर सर्वे कराया जाये और उसके बाद प्रमाण पत्र दिया जाये कि कोई भी पात्र छूटा नहीं है। लाभार्थी चयन के लिए पात्रता की शर्तों को ध्यान में रखा जाये। सभासदों का भी सहयोग प्राप्त किया जाये। पूर्ण मकानों की अवशेष जियो टैगिंग का कार्य शीघ्र पूरा किया जाये। उन्होंने हरदोई नगर पालिका में अन्य नगर निकायों की तुलना में सबसे कम प्रधानमंत्री आवास के पात्रों की संख्या होने पर अधिशाषी अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने डूडा के डीसी को कड़ी फटकार लगायी तथा निर्देश दिए कि सर्वेयरों के साथ नियमित बैठक की जाये। नगर पालिका में 25 दिन तक पात्रों के चयन के लिए कैम्प लगाने के लिए कार्यक्रम बनाया जाये। नगर निकायों की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि वंदन योजना के कार्यों को तेजी से कराया जाये। वंदन योजना के अंतर्गत गाँधी भवन के लिए आगणन व कार्य योजना तैयार करायी जाये। दीनदयाल आदर्श नगर योजना के अंतर्गत बिलग्राम में कार्य कराये जाएं। निकायों में पेयजल की व्यवस्था को बेहतर बनाया जाये। सीवर व जल निकासी की व्यवस्था को निर्बाध बनाया जाये। गौशालाओं में ठण्ड से बचाव के उपाय किये जाएं। गौशाला में सौर ऊर्जा संयन्त्र लगाए जाएं। गौशाला को आर्थिक गतिविधियों से जोड़ा जाये। नगर पालिका हरदोई में में गौशाला के निर्माण की कार्रवाई प्रारम्भ की जाये। पाली में गौशाला के लिए भूमि का चिन्हीकरण किया जाये। इस अवसर पर सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?