जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई कर करेत्तर की बैठक
![जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई कर करेत्तर की बैठक](https://www.rni.news/uploads/images/202501/image_870x_677e642918609.jpg)
हरदोई(आरएनआई)आज विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कर करेत्तर की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप वसूली की प्रगति बढ़ाई जाये। मासिक व क्रमिक दोनों लक्ष्यों पर ध्यान दिया जाये। बैठक में विद्युत विभाग की ओर से अधिशाषी अभियंता के उपस्थित न होने पर उन्होंने नाराजगी जतायी तथा एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। उन्होंने मंडी सचिव को मंडी गेट से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। सभी गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। मंडी में साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखी जाये। स्थानीय निकायों की समीक्षा के दौरान उन्होंने हरदोई, मल्लावां, पिहानी, माधोगंज की वसूली की कम प्रगति पर नाराजगी जताते हुए अधिशाषी अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निकायों की गत 3 महीनों के वसूली आँकड़ों का सत्यापन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0रा प्रियंका सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)