हरदोई: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई ऋण आधारित योजनाओं की समीक्षा बैठक
![हरदोई: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई ऋण आधारित योजनाओं की समीक्षा बैठक](https://www.rni.news/uploads/images/202402/image_870x_65cb60d84f7a9.jpg)
हरदोई (आरएनआई) कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की ऋण आधारित योजनाओं के संबंध में बैंक प्रातिनिधियों व संबंधित विभागों की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं में लोगों को लक्ष्य के अनुरूप ऋण प्रदान किये जायें। स्वयं सहायता समूहों के ऋण आवेदनों को अनावश्यक लम्बित न रखा जाए। योजनाओं की प्रगति को ससमय विभागीय पोर्टल पर फीड किया जाए। अपेक्षित सहयोग न करने वाली बैंकों के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)