जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील जलालाबाद में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न

Oct 21, 2023 - 18:24
Oct 21, 2023 - 18:31
 0  189
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील जलालाबाद में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न

शाहजहांपुर (आरएनआई) जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तहसील जलालाबाद में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना व उनका गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी निस्तारण निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। तहसील जलालाबाद में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 36 प्रकरण प्राप्त हुये, जिसमें से 19 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष प्रकरणों को निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों को इस निर्देश के साथ उपलब्ध कराया गया कि उनका निस्तारण एक सप्ताह में करा दिया जाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्यतः राजस्व, पुलिस, गन्ना, समाज कल्याण, उद्यान, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, विद्युत, आपूर्ति आदि विभागों से संबंधित प्रकरण प्राप्त हुए। समाधान दिवस के दौरान डीएफओ श्री प्रखर गुप्ता द्वारा अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की।
तहसील समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर प्रभावी समाधान किया जाना सरकार की प्राथमिकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी जनता की शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं समयबद्ध तरीके से विधि सम्मत तरीके से करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए जो प्रकरण मौके पर निस्तारित होने वाले है उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण मौके पर ही सुनिश्चित कराया जाए और जिन प्रकरणों में फील्ड विजिट की आवश्यकता है उनका निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अंदर सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि लापरवाही करने वालों और निस्तारण में शिथिलता बरतने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों निस्तारण हेतु फॉलोअप करके उसक निस्तारण करायें यदि निस्तारण में लापरवाही बरती गयी तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता लाभार्थीपरक योजनाओं की पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएं। 
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को सुनकर उनके प्रभावी निस्तारण हेतु संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow