जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने रोजा मंडी में बनाये जाने वाले स्ट्राॅग रूम का निरीक्षण किया
![जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने रोजा मंडी में बनाये जाने वाले स्ट्राॅग रूम का निरीक्षण किया](https://www.rni.news/uploads/images/202402/image_870x_65d7360966074.jpg)
शाहजहाँपुर (आरएनआई) जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक श्री अशोक मीणा के साथ आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत रोजा मण्डी स्थित स्ट्राॅग रूम बनाये जाने हेतु स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा।
जिलाधिकारी ने मतदान सम्पन्न होने के उपरान्त स्ट्राॅग रूम में ईवीएम को संरक्षित किये जाने हेतु रोजा मण्डी स्थित बने कक्षों को देखा। उन्होने सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया किया तमाम व्यवस्थाए पूर्व से ही पूर्ण कर ली जाये तथा सम्पूर्ण परीसर में साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने निर्देश दिये कि आस सुरक्षा के दृष्टिगत सभी बिन्दुओं पर जांच की जाये तथा माननीय निर्वाचन आयोग के अनुसार स्ट्राॅग रूम को व्यवस्थित कराया जाये।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)