जिपं की साधारण सभा रद्द- विरोध के डर से नहीं आईं अध्यक्ष नेहा यादव
शिवपुरी। जिला पंचायत शिवपुरी में चुनाव के समय से चली आ रही खींचतान बढ़ती जा रही है। बीते दिनों साधारण सभा की बैठक में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित 19 सदस्य नहीं पहुंचे। हालात यह बने कि जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी स्टाफ के साथ बैठक के समय से पहले पहुंच गए।
जिला पंचायत सभाकक्ष में छह सदस्य भी इंतजार भी बैठक शुरू होने का इंतजार करते रह गए। काफी इंतजार के बाद आखिरकार बैठक स्थगित करनी पड़ी और अब बैठक 24 जुलाई को रख दी है।
पोहरी रोड स्थित जिला पंचायत सभागार में होने वाली बैठक से छह सदस्यों को मायूस होकर लौटना पड़ा। सदस्यों ने अध्यक्ष सहित दूसरे सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल वित्तीय साल 2022-23 में 15वें वित्त के 4 करोड़ में से चार सदस्यों के वार्ड में एक भी विकास कार्य नहीं कराया, जबकि पांचवे सदस्य के हिस्से भी 5 लाख रु. कम कर लिए।
पांच सदस्यों के हिस्से के 65 लाख रु. दूसरे सदस्यों के वार्ड में कार्य स्वीकृत कर दिए। पिछले महीने 23 जून की बैठक में प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया के सामने भी विरोध हो चुका है।
What's Your Reaction?