श्रीविश्वनाथ शिक्षण संस्थान में सेवा भारती काशी प्रांत द्वारा जाड़ता राजा कार्यक्रम का आयोजन आयोजित

Oct 10, 2023 - 19:52
Oct 10, 2023 - 19:52
 0  567
श्रीविश्वनाथ शिक्षण संस्थान में सेवा भारती काशी प्रांत द्वारा जाड़ता राजा कार्यक्रम का आयोजन आयोजित

सुलतानपुर। श्रीविश्वनाथ शिक्षण संस्थान समूह कलान के तत्वावधान में संस्थान के उड़े स्टेडियम में क्षत्रपाति शिवा जी महाराज द्वारा स्थापित हिंदवी स्वराज के 350 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सेवा भारती काशी प्रांत द्वारा जाड़ता राजा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख अनिल ओक,विशिष्ट अतिथि के रूप में अन्तर्राष्ट्रीय कथा वाचक आचार्य शांतनु जी महाराज,विभाग संघ संचालक रमा शंकर सिंह,प्रांत प्रचारक काशी प्रांत रमेश जी,नगर पालिका अध्यक्ष सुलतानपुर प्रवीण अग्रवाल,ब्लॉक प्रमुख बल्दीराय शिव कुमार सिंह,विभाग प्रचारक सुलतानपुर श्रीप्रकाश जी,संगठन से जुड़े अनेक विशिष्ट अतिथि,जिला संयोजक जाड़ता राजा समिति,शाहगंज विधायक रमेश सिंह,कादीपुर विधायक राजेश गौतम,संस्थान  समूह के संस्थापक प्रबंधक भोला नाथ सिंह,कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान सुलतानपुर के प्रबंधक शशि प्रकाश सिंह एवम प्रधानाचार्य डॉ आशुतोष सिंह,श्री विश्वनाथ शिक्षण संस्थान समूह के कुलानुशासक डॉ वेद प्रकाश सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अतुल कुमार सिंह,प्राचार्य डॉ मनोज सिंह,पूर्व जिला वन अधिकारी दिनेश सिंह,संस्थान समूह की अन्य संस्थाओं के प्राचार्य/प्रधानाचार्य,विभागाध्यक्ष,प्राध्यापक,प्राध्यापिकाएं तथा भारी संख्या में विद्यार्थियों एवम विशिष्ट व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में आए मुख्य एवम विशिष्ट अतिथियों का स्वागत अपार जन समूह का आह्वान करते हुए कुलानुशासक डॉ वेद प्रकाश सिंह "राजू भैया" ने राष्ट्र, धर्म एवम संस्कृति की रक्षा में क्षत्रपति शिवा जी के दिखाए गए मार्ग पर चल कर अपना सर्वस्व अर्पित कर देने की बात कही।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए स्वामी शांतनु महाराज ने देश के भव्य अतीत एवम उसके इतिहास को विकृत रूप में प्रस्तुत करने के कुचक्र को नई पीढ़ी द्वारा बदल देने की बात कही।मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए श्री अनिल ओक ने क्षत्रपति शिवा जी महाराज की मातृ भक्ति,अनुकरणीय चरित्र,युद्ध नीति,धैर्य,साहस और बलिदान का वर्णन करते हुए उनके जीवन के अनछुए पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।
अंत में उपस्थित मुख्य,विशिष्ट तथा अन्य संभ्रांत लोगों का आभार ज्ञापन करते हुये कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शशि प्रकाश सिंह ने भारत माता के जयकारे के बीच समारोह के समापन की घोषणा की।कार्यक्रम का समापन मातृ वंदन वंदे मातरम् से हुआ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow