जल जीवन हरियाली दिवस मनाया गया
(उमेश कुमार विप्लवी)
हाजीपुर (आरएनआई)उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जल जीवन हरियाली दिवस पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा मनाया गया।
परिचर्चा के विषय - पौधशाला श्रृजन एवम सघन वृक्षारोपण पर परिचर्चा की गई।
उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया की जल जीवन हरियाली अभियान सरकार का फ्लैगशिप प्रोग्राम है, जिसमे 15 विभागो के द्वारा काम किया जाता है।
जल है , हरियाली है तभी इस धरती पर जीवन संभव है। वृक्षरोपण के साथ साथ उसकी उत्तरजीविता का ध्यान रखना ज्यादा जरूरी है। इस संदेश को घर घर तक पहुंचाना होगा, ताकि जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव से बचा जा सके।
बैठक में उप विकास आयुक्त के अलावा जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी , जिला मिशन प्रबंधक, जल जीवन हरियाली, जिला स्तरीय संबंधित विभागों के नोडल पदाधिकारी एवम जीविका दीदियां उपस्थित थीं।
What's Your Reaction?