जल जीवन मिशन अंतर्गत सुजल शक्ति अभियान के तहत ग्राम सनोतिया में ग्राम सभा एवं जल कलश यात्रा का किया गया आयोजन

Oct 3, 2024 - 21:59
Oct 3, 2024 - 22:00
 0  297
जल जीवन मिशन अंतर्गत सुजल शक्ति अभियान के तहत ग्राम सनोतिया में ग्राम सभा एवं जल कलश यात्रा का किया गया आयोजन

गुना (आरएनआई) दिनांक 02 अक्‍टूबर को राघौगढ़ ब्लॉक के ग्राम सनोतिया में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की अति महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन अंर्तगत सुजल शक्ति अभियान 28 सितंबर 2024 से 02 अक्‍टूबर 2024 तक चलने वाले अभियान के अंतिम दिन निरंतर धारा (24x7) मनाया जा रहा है। ग्राम में 205 परिवारों को 24 घंटे 7 दिन निरंतर नल से जल देने की शुरुआत की जा रही है इस अवसर पर ग्राम में ग्राम सभा रखी गई तथा ग्राम में जल कलश यात्रा निकाली गई। अब इस ग्राम में 24 घंटे 7 दिन पानी उपल्ब्ध होगा जिसका संचालन आज ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा किया गया। ग्राम में इस योजना को लेकर उत्साहवर्धन माहौल रहा। निरंतर धारा के अंतर्गत सभी ग्रामवासियों से ग्राम के जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने ग्राम में पहले जो पेयजल समस्या थी उन्होंने सबको बताया तथा अब इस योजना से सभी ग्रामवासियों को जो लाभ होगा वह बताया तथा ग्रामवासियों से पानी का भंडारण न करने तथा पानी व्‍यर्थ में बर्बाद नही करने की अपील की। सभी लोग नल की टोटी को बंद करके रखें, इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाया गया। 

इस दौरान जनपद सदस्य रमेश धाकड़, ग्राम के सरपंच  नरेश धाकड़, पूर्व सरपंच चैन सिंह लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री  मुकुल भटनागर सहायक यंत्री सुधींद्र नीखरा, उपयंत्री, ब्लॉक समन्वयक, आईएसए तथा पीएमयू सहित ग्राम के सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Follow     RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow