जलालनगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

पीएचसी जलालनगर पर एमओ डॉ0 शाहनवाज खान के अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने दिये सख्त कार्यवाही के निर्देश।

Sep 5, 2023 - 16:42
Sep 5, 2023 - 16:43
 0  459
जलालनगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

शाहजहांपुर। (आरएनआई) जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने जलालनगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पीएचसी पर कार्यरत कार्मिकों की उपस्थिति तथा उनके कार्यों के विषय में जानकारी ली। साथ ही जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका, स्टॉक पंजिका, औषधी वितरण पंजिका व भ्रमण पंजिका का निरीक्षण किया तथा साफ सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया।
 निरीक्षण के दौरान जलालनगर पीएचसी पर एमओ डॉ शाहनवाज खान अनुपस्थित पाये गये जिसे लेकर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये डॉ0 शाहनवाज का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने तथा जवाब तलब करने हेतु सीएमओ को निर्देश दिये। इस दौरान एएनएम सुनीता देवी भी अनुपस्थित पायी गयी। स्टाफ द्वारा बताया गया कि वह भ्रमण पर गयी है। भ्रमण पंजिका मौजूद न होने पर जिलाधिकारी ने फार्मासिस्ट दीपक गुप्ता को चेतावनी देते हुये भ्रमण पंजिका बनाने के निर्देश दिये। निरीक्षण में समस्त आवश्यक पंजिकाओं के पृष्ठ प्रमाणित नही पाये गये जिस पर जिलाधिकारी ने एक सप्ताह में सभी आवश्यक रजिस्टरों के पृष्ठ प्रमाणित करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान उन्होने औषधी वितरण कक्ष, औषधी भण्डारण कक्ष तथा टीकाकरण कक्ष का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था अत्यंत खराब पायी गयी। जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होने इर्न्टन फार्मासिस्ट इल्तिजा अनमोल से मरीजो को दी जाने वाली दवाईयों के विषय में भी पूछा। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिये कि किसी भी दशा में लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने कहा कि सभी चिकित्सक अपने कार्याे के प्रति लापरवाही न बरते, अपने कार्यदायित्वों का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करें अन्यथा की स्थिति में लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

पीएचसी के बाहर सड़क पर भी गंदगी पाये जाने व साफ-सफाई ठीक न पाये जाने पर जोनल अधिकारी नगर निगम, का जवाब तलब करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये तथा सड़क पर खुदाई के उपरान्त रीस्टोरेशन कार्य ठीक प्रकार से न किये जाने पर अधिशासी अभियन्ता, जल निगम का भी जवाब तलब करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0