जयपुर हाईवे अग्निकांड में एक और मौत, अब तक 16 की गई जान; 17 लोगों का ICU में चल रहा इलाज
राजस्थान की राजधानी जयपुर में जयपुर-अजमेर हाईवे पर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट मामले में मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज अस्पताल में भर्ती एक और मरीज की मौत हो गई। इस मौत के साथ हादसे में मरने वालों की संख्या 16 पहुंच चुकी है। साथ ही 17 लोगों का इलाज ICU में चल रहा है इनमें से 5 की हालत गंभीर है।
जयपुर (आरएनआई) राजस्थान के जयपुर में जयपुर अजमेर हाईवे पर टैंकर ब्लास्ट मामले में मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 17 लोगों का इलाज ICU में चल रहा है। खबर सामने आई है कि आज एक विजेता प्रतियोगी की भी मौत हो गई, विजेता प्रतियोगी परीक्षा देने जयपुर आ रही थी।
अस्पताल में एडमिट इस मरीज की आज सुबह मौत हो गई है। हादसे के कुछ समय पहले ही उसने अपने घरवालों से फोन पर बात की थी, बातचीत बहुत ही सामान्य हुई थी। तब किसी को भी ये एहसास नहीं था कि बातचीत के बाद विजेता एसएमएस अस्पताल पहुंच जाएगी।
20 दिसंबर को जयपुर में सुबह जयपुर-अजमेर हाईवे पर भांकरोटा इलाके में एलपीजी गैस से भरे टैंकर के यू टर्न लेने के दौरान पीछे से आ रहे ट्रक की टक्कर से धमाका हो गया। सुबह लगभग छह बजे दिल्ली पब्लिक स्कूल के निकट हुए हादसे में जिंदा जलने से सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोगों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। लगभग तीन दर्जन लोग झुलसे हैं। इनमें 10 की हालत गंभीर है। इनमें से एक की देर रात मौत हो गई।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?