जम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रधान बने रश्मि रंजन स्वैन
दिलबाग सिंह करीब चार साल तक प्रदेश पुलिस के मुखिया रहे। पुलिस के तमाम बड़े अफसरों की मौजूदगी में स्वैन ने पुलिस मुख्यालय में अपना पद संभाला। वह जम्मू कश्मीर के 17वें डीजीपी बने हैं।
जम्मू, (आरएनआई) सीआईडी के विशेष डीजीपी और 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी रश्मि रंजन स्वैन जम्मू-कश्मीर पुलिस के नए डीजीपी बन गए हैं। मंगलवार को डीजीपी दिलबाग सिंह ने अपनी सेवाओं के अंतिम दिन स्वैन को पदभार सौंप दिया।
दिलबाग सिंह करीब चार साल तक प्रदेश पुलिस के मुखिया रहे। पुलिस के तमाम बड़े अफसरों की मौजूदगी में स्वैन ने पुलिस मुख्यालय में अपना पद संभाला। वह जम्मू कश्मीर के 17वें डीजीपी बने हैं।
स्वैन को जम्मू-कश्मीर में सेवाएं देने का लंबा अनुभव है। पुलिस विभाग में वह विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे हैं। शुरुआती दौर में वह एसडीपीओ कोठी बाग के रूप में तैनात किए गए थे। इसके बाद वह एसपी रामबन, एसपी कारगिल, एसपी पुंछ, एसएसपी कठुआ, एसएसपी जम्मू, एसएसपी श्रीनगर, एआईजी (पी/डब्ल्यू) पीएचक्यू और डीआइजी सतर्कता रहे। नवंबर 2006 में वह प्रतिनियुक्ति पर चले गए।
जून 2020 में वह सीआईडी विंग के प्रमुख के रूप में जम्मू-कश्मीर पुलिस में शामिल हुए। उन्हीं के नेतृत्व में एसआईए का गठन हुआ। पदभार संभालने के बाद उन्होंने पुलिस के तमाम बड़े पुलिस अफसरों के साथ बैठक की।
Follow the RNI News channel on WhatsApp:
https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?