...जब छात्रावास की बालिकाओं ने जताई राघौगढ़ किला घूमने की इच्छा...
गुना। राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने ग्राम बरसत में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का दौरा किया है। छात्रावास में रहने वाली लगभग 270 बालिकाओं से मुलाकात कर विधायक ने उनकी समस्याओं के बारे में जाना और तुरंत समाधान के निर्देश दिए।। जयवर्धन सिंह को बालिकाओं ने छात्रावास में हैंडपंप की कमी बताई। इसके साथ ही बालिकाओं ने जब राघौगढ़ किला घूमने की इच्छा जताई तो जयवर्धन सिंह ने सभी को किला देखने के लिए आमंत्रित किया है।
बालिका छात्रावास का निरीक्षण करने पहुंचे जयवर्धन सिंह ने सबसे पहले बालिकाओं को मिलने वाली सुविधा, संसाधन और सामने आ रहीं परेशानियों के बारे में विस्तार से पूछा। क्षेत्र के सबसे बड़े जनप्रतिनिधि से संवाद करने में झिझक महसूस कर रहीं बालिकाओं का आत्मविश्वास बढ़ाते हुए विधायक ने उनकी शिक्षा के बारे में चर्चा शुरु की। फिर अनुशासन और परिवार से जुड़ी जानकारियों पर बातचीत करने लगे। इसके बाद बारी-बारी से पूछा कि छात्रावास परिसर में किन सुविधाओं का अभाव है? इसपर एक बालिका ने हैंडपंप नहीं होने की समस्या बताई। थोड़ी ही देर की बातचीत के बाद बालिकाएं विधायक जयवर्धन सिंह की संवाद सहजता से इस तरह प्रभावित हुईं कि जयवर्धन सिंह के सामने घूमने जाने की इच्छा व्यक्त कर डाली। विधायक ने भी बालिकाओं की इच्छा का सम्मान किया और उन्हें राघौगढ़ किला परिसर घूमने के लिए आमंत्रित किया है। इसके लिए जयवर्धन सिंह ने छुट्टियों की अवधि में बस द्वारा बालिकाओं को राघौगढ़ बुलाने की बात कही है। हैंडपंप की आवश्यकता को देखते हुए जयवर्धन ने छात्राओं को बताया कि इसी क्षेत्र में एक मशीन ट्यूबवैल उत्खनन कर रही है, जो इसके तुरंत बाद छात्रावास परिसर में पहुंचेगी और हैंडपंप तुरंत लग जाएगा। बालिकाओं से संवाद के बाद जयवर्धन सिंह ने छात्रावास परिसर में बनने वाले भोजन की किचन और छात्राओं के रहने से संबंधित तमाम संसाधनों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मैट्रिस सहित कुछ छोटी-छोटी वस्तुओं का अभाव दिखाई देने पर जयवर्धन सिंह ने छात्रावास प्रबंधन को तुरंत व्यवस्थाएं जुटाने के निर्देश दिए हैं।
What's Your Reaction?