गुना (आरएनआई) जिला कलेक्ट्रेट के जनुसनवाई कक्ष में आज कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन कर आमजनों की समस्याओं का निराकरण किया गया।
इस दौरान अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, संयुक्त कलेक्टर डॉ. संजीव खेमरिया, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विशाल सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती जिया फातिमा सहित विभिन्न जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे।
आज जनसुनवाई के दौरान नगरपालिका, शिक्षा विभाग, बिजली विभाग, राजस्व विभाग, ग्रामोद्योग सहित अन्य विभागों से संबंधित शिकायतों के निराकरण के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये।
इस दौरान आवेदक कृष्ण कुमार शर्मा निवासी आरोन द्वारा कृषि उपज मंडी में भृत्य के पद पर नौकरी संबंधी मांग की गई। देदला तालाब से अबैध रूप से निजी मोटर डाल कर पानी निकासी की शिकायत, आवेदक अनिल राठौर द्वारा नामांतरण नहीं करने की शिकायत, आवेदक अखेरज कोलू खेड़ी तहसील कुम्भराज द्वारा भूमि के रास्ते से कब्ज़ा हटाने की मांग, हरी ओम निवासी बीलाखेड़ी द्वारा भूमि पर कब्ज़ा दिलाने, बूढ़े बालाजी गुना निवासी जगदीश ओझा द्वारा खाद्यान्न पर्ची के संबंध में, ग्राम परेवा तहसील मधुसूदनगढ़ निवासी श्री मांगीलाल द्वारा उनके स्वामित्व की भूमि पर अवैध कब्जा हटाने के संबंध में आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किये गये। उक्त सभी आवेदनों पर कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने संबंधी निर्देश दिये गये। बाबूलाल निवासी पतलेश्वर द्वारा आर्थिक क्षतिपूर्ति संबंधी आवेदन पर तहसीलदार आरोन को मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिये गये।
आज जिला स्तर पर आयोजित जनसुनवाई के दौरान लगभग 202 आवेदन प्राप्त हुए, जिन पर कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये गये।
आज आयोजित जनसुनवाई के दौरान संबंधित अनुविभागीय अधिकारियों को व्हीसी के माध्यम से वर्चुअली जोड़कर प्राप्त आवेदनों के मौका पर जाकर निराकरण के निर्देश दिए गए।
आज जिले में सभी अनुभाग स्तर पर भी जनसुनवाई का आयोजन किया गया,जिसमें संबंधित अनुविभागीय अधिकारी द्वारा विकास खण्ड स्तरीय अमले के साथ बैठकर आवेदकों से प्राप्त आवेदन/ शिकायत से संबंधित जनसुनवाई की गई।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB