जनसंघ के संस्थापक प0 दीनदयाल उपाध्याय जी का जीवन संघर्ष से भरा रहा--श्वेता चौधरी

Sep 25, 2023 - 21:00
Sep 25, 2023 - 21:41
 0  891
जनसंघ के संस्थापक प0 दीनदयाल उपाध्याय जी का जीवन संघर्ष से भरा रहा--श्वेता चौधरी

हाथरस। (आरएनआई) भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य ,एकात्म मानववाद जैसी विचारधारा के जनक और अन्तोदय के प्रणेता  पo दीनदयाल  उपाध्याय  की जयन्ती ,पूर्व सांसद राजेश दिवाकर व नगर पालिका अध्यक्ष स्वेता चौधरी ने रूहेरी मंडल के अंतर्गत आने वाले  ज्ञानदीप आई.टी. आई कालेज परिसर मे, उनके छवि चित्र पर माल्यापर्ण  कर तथा पुष्प अर्पित कर मनायी इस अवसर पर बोलते हुए श्वेता चौधरी ने कहा कि जनसंघ के संस्थापक प0 दीनदयाल उपाध्याय जी का जीवन संघर्ष से भरा रहा अल्पआयु में ही माँ व पिता का साया सर से उठजाने के बाद भी उन्होंने अपने जीवन का उददेश जन सेवा को चुना विपरीत परिस्थितियों  में पढ़ाई करने के पश्चात नौकरी नहीं की, एकात्म मानववाद की विचारधारा के प्रणेता रहे अन्तोदय उनके जीवन का लक्ष्य था जिसे आज प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी तथा प्रदेश में  योगी सरकार साकार करने का कार्य कर रही हैइस अवसर पर उपस्थित लोगो में श्री गौतम गोयल जी(चेयरमेन फाउंडर ज्ञानदीप आई.टी.आई ,)आर .सी.कुशवाह  के डायरेक्टर श्री योगेशकुमार  कुशवाह जी  , एस.एस.सी.बी .डी के डायरेक्टर श्री दुर्गेश कुमार जी , एस.आर.जी.के डायरेक्टर  श्री विपिन सिंह जी माँ 0 पार्वती  प्राइवेट  आई.टी.आई ,के डायरेक्टर ,श्री शिव कुमार सिंह जी , प्रधान रूहेरी श्री तालेवर सिंह जी दिवाकर ,प्रधानाचार्य  ज्ञानदीप  आई.टी.आई श्री ओमपाल गौतम जी,डा0 ललित उपाध्याय जी आदि लोग उपस्थित रहे |

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow