जनप्रतिनिधियों/प्रशासन ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल
हरदोई (आरएनआई) असहाय और कमजोर वर्ग को आम जनमानस को शीतलहर से बचाव के लिए शनिवार को जनता इंटर कॉलेज प्रांगण में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जरूरतमंदों को कंबल वितरण किए गए। कंबल पाकर वृद्धजनों, दिव्यांग, पुरुष, महिलाओं ने राहत की सांस ली।कार्यक्रम के पूर्व राजस्व कर्मियों ने ग्राम प्रधान व संबंधित लोगों से संपर्क कर वृद्ध, विधवा, भूमिहीन, बीमार, दिव्यांग जनों की सूची तैयार की, जिन्हें जनप्रतिनिधियों के हाथ कंबल वितरण किए गए। विधायक रामपाल वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा सरकार प्रत्येक जरूरतमंद को लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। किसी व्यक्ति को खुले आसमान के नीचे जीवन यापन न करना पड़े। इसलिए प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गयी। प्रथम बार दिव्यांग जनों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की। ठंड में कोई खुले आसमान के नीचे न पड़े, इसलिए रैन बसेरा बनाए गए हैं। जगह-जगह सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। निःशुल्क राशन योजना आगामी वर्ष 2023 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने कहा भाजपा सरकार अंत्योदय योजना के तहत अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ देकर मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य कर रही है।
इस अवसर पर उप जिला अधिकारी संडीलाज़ तहसील दार राजीव यादव, अधिशासी अधिकारी रामबदन यादव, सांसद प्रतिनिधि नागेंद्र बाजपेई, कानूनगो, नायक तहसीलदार, राजस्व कर्मी, प्रधानाचार्य राम शंकर शुक्ला, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संचित अग्रवाल, मयंक सिंह, ग्राम प्रधान गण महेश गुप्ता, अनूप वर्मा, ओम प्रकाश, अमर वर्मा, लिपिक जेबी० सिंह, पंकज कुमार वर्मा, मुन्ने त्रिपाठी, रानू बाजपेई, कुलदीप अग्रवाल आदि गणमान्य लोगों ने प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाया, जरूरतमंद कमल पाकर इस ठिठुरन
What's Your Reaction?