जनपद के समस्त अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों खाद्यान्न का वितरण 12 अगस्त से
अयोध्या। (आरएनआई) जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि जनपद के समस्त अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को अवगत कराया जाता है माह अगस्त, 2023 के सापेक्ष राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत नियमित खाद्यान्न (गेहूं/चावल) का वितरण माह अगस्त, 2023 में 12 अगस्त 2023 से प्रारम्भ होकर 23 अगस्त 2023 तक सम्पन्न होगा। उक्त अवधि में अन्त्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 35 कि0ग्रा0 खाद्यान्न (14 कि0ग्रा0 गेहूँ व 21 कि0ग्रा0 चावल) तथा पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 05 कि0ग्रा0 खाद्यान्न (02 कि0ग्रा0 गेहूँ व 03 कि0ग्रा0 चावल) का निःशुल्क वितरण सुनिश्चित कराया जायेगा। माह अगस्त 2023 के सापेक्ष नियमित खाद्यान्न वितरण की अन्तिम तिथि 23 अगस्त 2023 निर्धारित है। जिन कार्डधारकों का ई-पॉस मशीन पर अंगूठा नहीं लगता है, वह माह की 23 तारीख को पहचान पत्र (आधार कार्ड) तथा मोबाइल के साथ सम्बन्धित कोटे की दुकान पर जाकर मोबाइल ओ0टी0पी0 के माध्यम से अपना खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं। उक्त जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र ने दी है।
What's Your Reaction?