जनता के पैसों की सुरक्षा के लिये कांग्रेस का बैंक के बाहर प्रदर्शन
एलआईसी एसबीआई में लगी जनता की पसीने की कमाई
गुना। जिला कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रव्यापी विरोध के तहत सोमवार को एबी रोड स्थित एलआईसी और एसबीआई बैंक दफ्तरों के सामने प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने देश के उद्योगपति गौतम अडाणी की सम्पत्तियों और उनके व्यवसाय की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। साथ ही केंद्र सरकार से कहा है कि वह बैंक और एलआईसी में जमा आम नागरिकों के पैसों की हर हाल में सुरक्षा करे।
अडाणी समूह के शेयर लगातार गिरने से बैंकों और एलआईसी में किए गए निवेश और ऋण खतरे में पड़ गए है। इस रकम में ज्यादातर आम नागरिकों की गाढ़ी कमाई और बचत की जमा पूंजी है, जिसपर खतरा मंडरा रहा है। इस मामले में कांग्रेस ने केंद्र सरकार और अडाणी ग्रुप के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मेहरबान सिंह धाकड़ और शहर जिला अध्यक्ष हरिशंकर विजयवर्गीय के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय वित्तीय संसाधनों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार से कहा है कि वह अडाणी समूह द्वारा गलत जानकारी के आधार पर खड़ी की गईं कम्पनियों की विस्तार से जांच कराए। इसके अलावा एलआईसी जैसे केंद्रीय संस्थान में जमा लोगों की बचत पूंजी की सुरक्षा सुनिश्चित करे। ताकि देशभर के नागरिकों में व्याप्त भय को दूर किया जा सके। कांग्रेस ने इस विरोध-प्रदर्शन के जरिए केंद्र की मोदी सरकार को भी कठघरे में खड़ा किया और आरोप लगाया कि अडाणी समूह को ऋण देने और एलआईसी के जरिए निवेश कराने जैसे मामलों में ढील बरती गई है। इस अवसर पर मानसिंह परसौदा, गोपाल शर्मा, दीपेश पाटनी, वीरेंद्र सिंसौदिया, इकरार बल्ला, शेखर वशिष्ठ, मोहन रजक, अनिल नायक, राजू जाटव, हलीम गाजी, रामवीर जाटव, रामस्वरूप जाटव, पंकज कनेरिया, सुमित शर्मा सहित अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।
What's Your Reaction?