बैठक में विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुम्मकड़ जनजाति के समुदाय के हितलाभ के लिए शिविर लगाने के दिये गये निर्देश
गुना। आज सर्किट हाउस गुना में बैठक आयोजित कर विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुम्मकड़ जनजाति बाबूलाल बंजारा अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) म०प्र० विकास प्राधिकरण भोपाल द्वारा आयोजित बैठक में जानकारी प्राप्त की गयी तथा अपने सुझाव दिये।
इस दौरान लाखन विश्वकर्मा संयोजक मालवा प्रांत विमुक्त घुमक्कड़, विजय तिवारी घुमंतु भोपाल प्रभार, केशव हिंदू जागरण मंच गुना सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अनुविभागीय अधिकारी वीरेन्द्र सिंह बघेल, उपयंत्री नगर पालिका परिषद गुना बी.बी. गुप्ता, राकेश राठौर निरीक्षक पिछड़ा वर्ग विभाग उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान अध्यक्ष बाबूलाल बंजारा द्वारा विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुम्मकड़ जनजाति की जिले में संख्या, जनजाति की शिक्षा, शासन द्वारा संचालित योजनाओं/ रोजगार की व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, प्रमुख दस्तावेजों जिनमें आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, वोटर आईडी के संबंध में समस्या, जनजाति के आश्रम/ छात्रावास हैं, आवास सहित शासकीय जमीन पर पट्टों आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
बैठक के दौरान माननीय अध्यक्ष बाबूलाल बंजारा द्वारा विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुम्मकड़ जनजाति के समुदाय के व्यक्तियों के हित के लिए शिविर लगाकर शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने का सुझाव दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने इन जाति की जनगणना कराने, दस्ताजेवों की प्रमुख समस्याओं के संबंध में शिविर का आयोजन करने तथा स्वरोजगार योजना के लाभ हेतु संबंधित बैंकों में जाकर संपर्क किये जाने के सुझाव दिये।
What's Your Reaction?