‘जनकल्याण अभियान' अंतर्गत लगे शिविरों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
ग्रामीणों की समस्याएं सुन त्वरित निराकरण कर पोर्टल पर अपलोड करने के दिए निर्देश घर-घर जाकर संमग्र ई-केवाईसी एवं आयुष्मान कार्ड का शत प्रतिशत लक्ष्य करें पूर्ण – कलेक्टर
गुना (आरएनआई) कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक द्वारा ग्राम पंचायत जमरा में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत लगाए गए शिविर का निरीक्षण कियाl
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह की उपस्थिति में मौके पर बी-1 का वाचन कराया गया। शिविर के दौरान प्राप्त आवेदन के प्रारूप को मौके पर ग्रामीणों को बताया एवं प्राप्त आवेदनों पर निर्देशित किया कि इनका जल्द ही निराकरण कर पोर्टल पर अपलोड किया जाए।
70 प्लस के आयुष्मान कार्ड की समीक्षा की जिसमें 39 में से 14 आयुष्मान कार्ड बन गए एवं शेष बचे हुए 25 आयुष्मान कार्ड को जल्द ही पूरा कर शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड एवं कर्मकार मंडल के कार्ड का लक्ष्य हासिल करने के लिए निर्देश दिये।
बीएलओ से प्राप्त डाटा एवं समग्र आईडी के डाटा में अंतर होने के कारण नाराजगी व्यक्त की गई। इस अंतर को कम करने के लिए सचिव को निर्देशित किया कि घर-घर जाकर समग्र डाटा को अपडेट करें एवं अभियान चलाकर समग्र ई-केवाईसी का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्णं किया जाए।
आज शिविर के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ. सिंह ने ग्रामीणों की समस्या सुनी। इसमें एक आवेदक द्वारा बताया गया कि उनका कर्मकार मंडल कार्ड रिन्यू नहीं था, बीपीएल कार्ड धारक भी नहीं है एवं उसे आर्थिक सहायता की जरूरत है। इस पर कलेक्टर ने आवेदक को रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से आर्थिक सहायता देने की बात कही।
इसके उपरांत कलेक्टर द्वारा पंचायत भवन का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने निर्देशित किया कि पंचायत भवन में एक टीवी लगाई जाए जिससे शासकीय कार्यक्रम का प्रसारण एवं ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं संबंधित जानकारी प्रदान की जा सके।
इसके उपरांत शासकीय विद्यालय का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने दो पंख लगाने, विद्यालय के नाम की पुताई करने के निर्देश दिएl शिक्षक द्वारा बताया गया की पानी की समस्या है, जिसके चलते मौके पर कलेक्टर डॉ. सिंह द्वारा पीएचसी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को फोन लगाकर निर्देशित किया कि स्थल निरीक्षण कर नल-जल योजना अंतर्गत स्कूल में पानी की व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करें एवं खाद्यान्न दुकान जो किराए के मकान में संचालित की जा रही है उसे स्कूल परिसर के पास बने सामुदायिक भवन से संचालित किये जाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गौरव खरे, नायब तहसीलदार अनुराग जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?