शाहाबाद : छुट्टा गोवंशों को ग्रामीणों ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर हृदय में किया बंद

Mar 3, 2024 - 19:24
Mar 3, 2024 - 19:43
 0  513
शाहाबाद : छुट्टा गोवंशों को ग्रामीणों ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर हृदय में किया बंद
स्कूल में बंद किए गए छुट्टा गोवंश

शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद विकासखंड के रामपुर हृदय गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ग्रामीणों ने छुट्टा गोवंशों को बंद कर दिया है। छुट्टा गोवंशों के स्कूल में बंद किए जाने की खबर पाकर पशु चिकित्स मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से तीन दिन की मोहलत मांग कर गोवंशों को गौशाला भिजवाने की व्यवस्था करने के लिए कहा परंतु समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण डॉक्टर की बात से संतुष्ट नहीं हुए और छुट्टा गोवंशों को स्कूल में ही बंद कर रखा गया है। शाहाबाद विकासखंड के रामपुर हृदय गांव के ग्रामीण पिछले काफी दिनों से छुट्टा गोवंशों की वजह से परेशान हैं । पूरी-पूरी रात जाग कर उन्हें अपनी फसलों को रखाना पड़ रहा है। अधिकारियों से तमाम बार शिकायत करने के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं की गई तब मजबूरन ग्रामीणों ने दो दर्जन से अधिक गोवंश पकड़कर पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर हृदय में बंद कर दिए। अध्यापकों द्वारा इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई। अधिकारियों की सूचना के बाद शाहाबाद पशु चिकित्सालय के पशु चिकित्सा डीके गुप्ता रामपुर हृदय गांव पहुंचे और ग्रामीणों से 3 दिन की मोहलत मांग कर छुट्टा गोवंशों को गौशाला में भिजवाने की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए। ग्रामीणों का कहना था कि तीन दिन की कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने इतने गोवंश एकत्रित कर पाए हैं। अब वह किसी भी कीमत पर गोवंशों को स्कूल से बाहर नहीं निकलने देंगे। समाचार लिखे जाने तक पशु चिकित्स कामयाब नहीं हो सके। ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े रहे और गोवंशों को स्कूल से बाहर नहीं निकलने दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0