छात्राओं ने लिया पर्यावरण रक्षा का संकल्प
मथुरा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, वेणु कवच फॉउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज, मथुरा में दिनांक 19.04.2023 को हमारा स्वास्थ एवं पर्यावरण विषय पर एक विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस के अन्तर्गत बी एड की छात्राओ ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन 2016 एवम् विश्व स्वास्थ्य दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किए ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती नीरू शर्मा अपर जिला एवम् सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा एवं सुश्री प्रतिभा शर्मा सदस्य स्थाई लोक अदालत मथुरा रही। माननीय न्यायाधीश श्रीमती नीरू शर्मा ने कहा कि पर्यावरण एवं स्वास्थ्य दोनों ही एक दूसरे से जुड़े हुए मुद्दे हैं एवं हमें अपने आने वाली पीढ़ी को जागरूक बनाने के लिए इनके लिए सार्थक प्रयास करने चाहिए। उन्होंने छात्राओं को बताया कि किस प्रकार से हम वर्गीकृत कर के कूड़े का निस्तारण कर सकते हैं एवं अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बना करके अपने स्वास्थ्य को सुरक्षित रख सकते हैं।
छात्राओं को संबोधित करते हुए सुश्री प्रतिभा शर्मा, सदस्या, स्थाई लोक अदालत मथुरा ने कहा कि युवा वर्ग पर्यावरण की चुनौतियों को झेल रहे हैं और इसका उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ा है। उन्होंने अपने बचपन के यादें याद करते हुए कहा कि बचपन में लौट जाने का मन करता है। उन्होंने कहा कि रेणु फाउंडेशन निरंतर ही सेवा से जुड़े हुए ज्वलंत विषयों को उठाता रहता है।
इस अवसर पर छात्राओं द्वारा प्रस्तुत विचारों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। माननीय मुख्य अतिथियों द्वारा विजयी छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया एवं बी एड की छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं शिक्षण सामग्री प्रदान की गई।
प्राचार्य डॉ अनिल कुमार वाजपेयी ने स्मृति चिन्ह भेट् कर स्वागत किया। प्रथम स्थान पर ज्योति एव ईशा द्वितीय स्थान प्रिया एव भावना तथा तृतीय स्थान पर रितु एवम् प्रिया वर्षा रही। विजयी छात्राओं को वेणु कवच फाउंडेशन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से प्रमाण पत्र प्रदान किए गये। इस अवसर पर बी एड विभागाध्यक्ष डॉ आरती पाठक, डॉ सरिता आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?