चौड़ीकरण के नाम पर अनैति धुस्तिकरण का विरोध, जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

मथुरा (आरएनआई) अखिल भारतीय समता फाऊंडेशन जनपद मथुरा द्वारा समाजसेवी रमेश सैनी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत फोड़र ब्लॉक व तहसील गोवर्धन मथुरा के सैकड़ो अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के व अन्य वर्गों के लोग 60 , 70वर्षों से मकान बनाकर स्थाई निवास कर रहे।
ग्रामीणों को लोक निर्माण विभाग जनपद मथुरा द्वारा बिना किसी लिखित सूचना अथवा नोटिस दिए सड़क मार्ग चौड़ीकरण के नाम पर अनैतिक ध्वस्तीकरण कर सैकड़ो लोगों को बेघर किए जाने के विरोध में 8 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी मथुरा के नाम प्रोटोकॉल अधिकारी शंभू नाथ को सोपा ।
ग्रामीणों ने बताया की सभी ग्रामीण निर्धन एवं गरीब लोग हैं जो गरीबों की रेखा के नीचे यापन करते हैं स्थाई रूप से पिछले 60 70 वर्षों से उक्त ग्राम पंचायत के निवासी हैं और भारत के संवैधानिक नागरिक, बावजूद इसके प्रांतीय लोक निर्माण विभागमथुरा के अधिकारी, कर्मचारियों ने जबरन बिना कुछ बताएं बिना कुछ नोटिस दिए सड़क चौड़ीकरण के नाम पर मकान को तोड़ने के लिए ध्वस्तीकरण हेतु निशानदेही कर लाल रंग के निशान लगा दिए हैं जिससे ग्राम पंचायत फोड़र के निवासी भयभीत और दहशत में है घबरा रहे हैं कहीं उनका आशियाना तोड़कर बेघर न कर दिया जाए।
इस मौके पर रमेश सैनी एवं स्थानीय नागरिक जितेंद्र सिंह ने प्रशासन से मांग की प्रभावित लोगों की राहत हेतु दस्तीकरण का आदेश तत्काल वापस लिया जाए इस मौके पर अध्यक्ष लुकेश कुमार राही ने कहा अगर ध्वस्तीकरण का आदेश वापस नहीं लिया गया तो सैकड़ो ग्रामीण परिवार सहित आंदोलन को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। खुला मांग पत्र सपना के दौरान रमेश सैनी जितेंद्र सिंह शुगर सिंह प्रेम सिंह घनश्याम सुरेश बाबू तूफानी शेर सिंह रामदास चंद्रपाल लखन सिंह गुरु प्रसाद केदार सिंह बनवारी लाल दीदी सिंह बहुरन पहला सिंह नेम सिंह संजय जगदीश प्रसाद कोमल प्रसाद राम खिलाड़ी दौलत सिंह आदि मौजूद रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






