चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा मैच 23 फरवरी को, फाइनल में पहुंचा भारत तो पाकिस्तान की होगी किरकिरी
भारत अपना पहला लीग स्टेज का मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान से मुकाबले के बाद टीम इंडिया को सात दिन का गैप मिलेगा। इसके बाद दो मार्च को भारतीय टीम न्यूजीलैंड से भिड़ेगी।
दुबई (आरएनआई) आखिर इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी हैं। आईसीसी ने मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान कर दिया। 19 फरवरी से टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है। वहीं, इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान की टीम दुबई में लीग स्टेज के मैच में भिड़ेगी। फैंस बेसब्री से इस महामुकाबले का इंतजार करते हैं। ऐसे में 23 फरवरी को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में फैंस का जनसैलाब लगने वाला है।
चैंपियंस ट्रॉफी की आठ साल बाद वापसी होने जा रही है। पिछली बार यह टूर्नामेंट 2017 में इंग्लैंड में खेला गया था। तब पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस बार इसकी मेजबानी को लेकर काफी विवाद हुआ। पाकिस्तान इसका आधिकारिक मेजबान है। ऐसे में बीसीसीआई अपनी टीम को सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान भेजने को तैयार नहीं था। इसको लेकर बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच काफी तकरार भी हुआ। बीसीसीआई के आगे पीसीबी को मुंह की खानी पड़ी और उन्हें हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार होना पड़ा। हालांकि, यह नियम 2027 तक आगामी हर आईसीसी टूर्नामेंट में लागू होगा। यानी पाकिस्तान भी भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के मुकाबले किसी तटस्थ स्थान पर खेलेगा।
भारत अपना पहला लीग स्टेज का मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान से मुकाबले के बाद टीम इंडिया को सात दिन का गैप मिलेगा। इसके बाद दो मार्च को भारतीय टीम न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। भारतीय टीम ने यह टूर्नामेंट सिर्फ एक बार 2013 में जीता है। तब महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान थे। 2002 में बारिश के कारण फाइनल रद्द हो गया था। तब भारत और श्रीलंका संयुक्त विजेता रहे थे। भारतीय टीम कुल मिलाकर चार बार फाइनल में पहुंच चुकी है। 2013 और 2002 के अलावा ऐसा 2000 और 2017 में हुआ था।
चैंपियंस ट्रॉफी के अब तक के विजेता
साल मेजबान विजेता उपविजेता कितनी टीमों
ने हिस्सा लिया
1998 बांग्लादेश दक्षिण अफ्रीका वेस्टइंडीज 9
2000 केन्या न्यूजीलैंड भारत 11
2002 श्रीलंका भारत-श्रीलंका
(संयुक्त विजेता) --- 12
2004 इंग्लैंड वेस्टइंडीज इंग्लैंड 12
2006 भारत ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज 10
2009 दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड 8
2013 इंग्लैंड एंड वेल्स भारत इंग्लैंड 8
2017 इंग्लैंड एंड वेल्स पाकिस्तान भारत 8
2025 पाकिस्तान और यूएई ? ? 8
चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 15 मैच होंगे। इस बार मैचों की मेजबानी पाकिस्तान और दुबई करेंगे। भारतीय टीम के सभी ग्रुप स्टेज के मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। वहीं, बाकी टीमों के मैच पाकिस्तान में ही खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट 19 दिनों तक चलेगा। पाकिस्तान में रावलपिंडी, लाहौर और कराची मैचों की मेजबानी करेंगे। पाकिस्तान के हर एक मैदान पर तीन-तीन ग्रुप मैच खेले जाएंगे। भारत से जुड़े तीन ग्रुप मैच और पहला सेमीफाइनल दुबई में खेला जाएगा।
सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में रिजर्व डे होंगे। दुबई पहले सेमीफाइल और लाहौर दूसरे सेमीफाइनल की मेजबानी करेगा। अगर भारत फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं करता है तो लाहौर ही नौ मार्च को फाइनल की मेजबानी भी करेगा। अगर भारत क्वालिफाई करता है तो पाकिस्तान की किरकिरी हो जाएगी। ऐसे में मुकाबले की मेजबानी लाहौर से छीन ली जाएगी और मुकाबला दुबई में खेला जाएगा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?