चुनाव नजदीक आते ही ठग बेईमान एवं घोटालेबाज लोगों का लगा टिकट मांगने में जमावड़ा

बुंदेलखंड मे राजनैतिक सियासत का बिगुल 53.बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से घोटालेबाज भी कर रहे दावेदारी: व्यापम घोटाले में दस हजार के इनामी आरोपी रह चुके रक्षपाल सिंह यादव

Sep 6, 2023 - 12:02
Sep 6, 2023 - 12:02
 0  1k
चुनाव नजदीक आते ही ठग बेईमान एवं घोटालेबाज लोगों का लगा टिकट मांगने में जमावड़ा

छतरपुर। (आरएनआई) मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही ठग बेईमान एवं घोटालेबाज लोगों का लगा टिकट मांगने में जमावड़ा लगने लगा है, बुंदेलखंड में छतरपुर जिले की बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र चर्चा का विषय बनी हुई है, जब से रक्षपाल सिंह यादव ने कांग्रेस से बड़ामलहरा विधानसभा से दावेदारी पेश की है, यह वही रक्षपाल सिंह है जो व्यापम घोटाले के मास्टरमाइंड कहे जाते थे। जिसने अपने बेटे को सीट दिलाने के लिए एक मोटी रकम देकर पेपर लिख करवाया था जिसमें इनका नाम सुर्खियों में आया था l 

वह 10000 के इनामी आरोपी भी रह चुके हैं, रक्षपाल सिंह यादव व्यापम घोटाले में कुछ समय जेल में भी व्यतीत करके आए हैं और यह इन्दौर मल्हारगंज थाने के टी.आई.भी रह चुके हे l उस वक्त यह उमा भारती के काफी नजदीक थे। रक्षपाल सिंह यादव अब बड़ामलहरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की कर रहे तैयारी क्या ऐसे प्रत्याशी को कांग्रेस देगी टिकट। क्या जनता ऐसे घोटालेबाज नेता को चुनकर लाएगी विधानसभा में यह एक बहुत ही विचारणीय प्रश्न है कांग्रेस पार्टी को रक्षपाल यादव को टिकट देना कहीं महंगा ना पड़ जाए क्योंकि जनता सब कुछ समझती है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow