चुनावी नतीजों के बाद राहुल गांधी का पहला केरल दौरा
राहुल गांधी ने भाजपा के नेताओं को भी घेरा। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा के नेताओं को यह कहते हुए देखा गया कि वे संविधान को फाड़ देंगे। चुनाव के बाद हमने प्रधानमंत्री को संविधान को अपने माथे से लगाते हुए देखा।
![चुनावी नतीजों के बाद राहुल गांधी का पहला केरल दौरा](https://www.rni.news/uploads/images/202406/image_870x_66698dd9135fa.jpg)
तिरुवनंतपुरम (आरएनआई) लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को वायनाड क्षेत्र से भारी अंतर से जीत मिली। इस जीत के बाद उन्होंने उत्तरी केरल में बुधवार को एक रोड शो किया। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद राहुल का केरल में पहला दौरा है। राहुल के रोड शो में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में यूडीएफ के कार्यकर्ता और समर्थक एडवन्ना में एकत्रित हुए। इससे पहले कोझिकोड एयरपोर्ट पर उनका शानदार स्वागत किया गया।
रोड शो में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने लोकसभा के नतीजों को लेकर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "केरल, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह दिखा दिया कि वे भारत के नागरिकों को यह निर्देश नहीं दे सकते कि उन्हें क्या करना चाहिए। भारत की जनता भी पीएम मोदी से कहती है कि संविधान हमारी आवाज है, इसे न छुएं।" कांग्रेस नेता ने आगे कहा, "इस देश का इतिहास और परंपरा हमारे संविधान द्वारा संरक्षित है।
राहुल गांधी ने भाजपा के नेताओं को भी घेरा। उन्होंने कहा, "चुनाव से पहले, आपने भाजपा के नेताओं को यह कहते हुए देखा होगा कि वे संविधान को फाड़ देंगे। चुनाव के बाद आपने प्रधानमंत्री को संविधान को अपने माथे से लगाते हुए देखा।
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि सच तो यह है कि प्रधानमंत्री वाराणसी में जैसे-तैसे बच गए। वाराणसी में तो वे खुद ही हार गए होते। आयोध्या में भाजपा की हार हुई। यहां के लोगों ने संदेश दिया कि वे नफरत और हिंसा के साथ नहीं हैं।
लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी वायनाड के साथ रायबरेली से भी चुनाव लड़ रहे थे। उन्हें दोनों सीटों पर जीत मिलीं। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें भगवान से कोई संदेश नहीं मिलता है। पीएम मोदी पर तंज कसते हुए उन्होंने आगे कहा, "भगवान ने पीएम मोदी को देश के सभी प्रमुख एयरपोर्ट और पावर प्लांट अदाणी को देने के निर्देश दिए।
राहुल गांधी ने कहा, "मेरे सामने दुविधा है कि मैं वायनाड का सांसद बनूं या रायबरेली का। मैं आपसे वादा करूंगा कि वायनाड और रायबरेली दोनों ही मेरे फैसले से खुश होंगे।" उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 संविधान को बचाने के लिए लड़ा गया।
राहुल गांधी ने कहा, "जब हमने चुनाव प्रचार शुरू किया, तब भाजपा के समर्थकों का कहना था कि वे 400 सीट जीतेंगे। पीएम और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी कहा था 400 पार। एक महीने बाद, 300 पार और उसके कुछ दिन बाद 200 पार। इंडी गठबंधन के खिलाफ पूरा मीडिया, पूरा प्रशासन, ईडी और सीबीआई थी।" उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने भी पीएम मोदी के अनुरूप चुनाव को डिजाइन किया था।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)