चाइल्ड हेल्प लाइन-1098 हरदोई को मिले दो अज्ञात बच्चे, सुरक्षित पहुंचाया गया बाल गृह लखनऊ

Feb 13, 2024 - 18:07
Feb 13, 2024 - 18:08
 0  675
चाइल्ड हेल्प लाइन-1098 हरदोई को मिले दो अज्ञात बच्चे, सुरक्षित पहुंचाया गया बाल गृह लखनऊ

हरदोई (आरएनआई) जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार सिहं ने बताया है कि 05 फरवरी 2024 की रात्रि में जागरूक कालर द्वारा सूचना मिली कि दो बच्चे अज्ञात बालक उम्र 02 वर्ष लगभग व अज्ञात बालिका उम्र 03 वर्ष लगभग जो जनपद हरदोई के थाना पिहानी क्षेत्र के अंतर्गत खटेली बाजार में लावारिस हालत में बैठे रो रहे थे तभी ग्रामीणों को पता चला तो दोनों बच्चों को मोह उमर ग्राम प्रधान के पास ले गए जिन्होंने बच्चों को सर्दी से बचाव हेतु बच्चों के लिए आवशयक प्रबंध किया और ग्रामीणों से बच्चों के परिजनों के बारे में जानकारी की लेकिन कोई जानकारी ना मिल सकी, जिसके पश्चात प्रधान ने पिहानी थाना पुलिस व चाइल्ड हेल्प लाइन के टोल फ्री -1098 पर जानकारी दी, चाइल्ड लाइन की टीम ने कालर से जानकारी ली और पुलिस से समन्वयक कर दोनों बच्चों को रेस्क्यू करने हेतु चाइल्ड लाइन प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अनूप तिवारी व सुपरवाईजर कंचन सिंह कार्यालय से रवाना हुए, पिहानी थाना से पुलिस के साथ मौके पर ग्राम खटेली पहुचे और बच्चों को अपनी सुपुर्द में लेकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना पिहानी में बच्चों की जानकारी दर्ज कराने के उपरान्त बच्चों के शारीरिक मेडिकल परीक्षण कराया गया, और दोनों बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन कार्यालय हरदोई लाया गया, जहां पर बच्चों की काउंसलिंग की गयी ष्जिसमें अज्ञात बालिका द्वारा बताया गया की हमारे चाचा हमे छोड़ गए है और मेरी मम्मी कही चली गयी है, व दोनों बच्चे अपने परिजनों का नाम व पता बता पाने में अक्षम रहे। जिसके उपरान्त 06 फरवरी 2024 को अग्रिम और विधिक कार्यवाही हेतु दोनों बच्चों को बाल कल्याण समिति हरदोई के समक्ष पेश किया गया जहाँ से चाइल्ड हेल्प लाइन को आदेश प्राप्त हुआ की बच्चो को अस्थाई आश्रय हेतु बाल गृह शिशु प्राग नारायण रोड लखनऊ चाइल्ड हेल्प लाइन टीम द्वारा सुरक्षित पहुचाया जाए। तत्पश्चात 06 फरवरी 2024 को दोनों बच्चों को उपरोक्त आदेशानुसार चाइल्ड हेल्प लाइन द्वारा बाल गृह लखनऊ पहुंचाया गया उन्होंने बताया की उपरोक्त दोनों बच्चों के नैसर्गिक माता या पिता अतिशीघ्र जिला प्रोबेशन कार्यालय या चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर संपर्क कर बच्चों को अपनी अभिरक्षा लेने हेतु उपस्थित हों ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)