चांचौडा़ में दिव्यांगों को वितरण किए गए निशुल्क सहायक उपकरण
![चांचौडा़ में दिव्यांगों को वितरण किए गए निशुल्क सहायक उपकरण](https://www.rni.news/uploads/images/202308/image_870x_64e78769d3687.jpg)
गुना। (आरएनआई) सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग अंतर्गत भारत सरकार की एडिप योजना अंतर्गत चयनित दिव्यांगजनो निशुल्क सहायक उपकरण प्रदाय किए जाने हेतु 24 अगस्त को कम्युनिटी हॉल चांचौड़ा में शिविर का आयोजन किया गया।
सहायक उपकरण क्षेत्र के विधायक लक्ष्मण सिंह द्वारा चयनित दिव्यांगजनो को वितरण किया गया।
जिसमें 10 अस्थिबाधित दिव्यांगों को मोटराईज (बैटरी चलित) ट्रायसाइकिल,36 दिव्यांगों को ट्रायसिकल,6 दिव्यांग को व्हील चेयर,9 दिव्यांग को श्रवण यंत्र एवं 04 दिव्यांग को कैलीपर्स का वितरण किया गया।
विधायक चांचौड़ा लक्ष्मण सिंह एवं जनपद उपाध्यक्ष मेहरबान सिंह द्वारा दिव्यांगों को सहायक उपकरण का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विशाल सिंह, जनपद पंचायत चांचौडा सीईओ पुष्पेंद्र व्यास एवं जनपद पंचायत तथा नगर पंचायत का स्टाफ उपस्थित रहे ।
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)