चांचौड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भानपुरा कंजर में दबिश देकर अवैध शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही को दिया अंजाम
मौके पर लगभग 10 लाख कीमत का 10,000 लीटर लहान नष्ट किये जाने के साथ ही 45,000 कीमत की 300 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त।
गुना (आरएनआई) चांचौड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भानपुरा में कंजर डेरों पर कुछ लोगों के द्वारा अवैध शराब का निर्माण किये जाने की सूचनाएं मिल रहीं थीं । ग्राम भानपुरा में कंजर डेरों पर अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त शराब कारोबारियों पर कार्यवाही हेतु आज 13 जून 2024 के प्रात: एसडीओपी चांचौड़ा श्रीमति दिव्या सिंह राजावत के नेतृत्व में पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीमें भेजकर दविश दिलाई गई ।
पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों में पुलिस विभाग से चांचौड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक मचल सिंह मण्डेलिया, कुम्भराज थाना प्रभारी निरीक्षक रितुराज सिंह कुशवाह, मृगवास थाना प्रभारी उपनिरीक्षक बुन्देल सिंह सुनेरिया, बीनागंज चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक नीरज लोधी, व इनके थाना/चौकी एवं पुलिस लाईन का बल तथा आबकारी विभाग से उपनिरीक्षक एल.आर. करोटिया अपने बल के साथ मौजूद रहे ।
ग्राम भानुपरा में कंजर डेरों पर पुलिस की दविश को देखकर गांव के लोग घर छोड़कर भाग निकले ।
इस कार्यवाही के दौरान पुलिस फोर्स द्वारा ग्राम भानपुरा में कंजरों के डेरों के आसपास तलाश करने पर सोनू पुत्र राकेश कंजर के घर के पास कच्ची शराब बनाने के लिये तैयार की हुई भट्टियां एवं इसमें उपयोगी अन्य सामग्रियां मिलीं एवं जहां पर छोटे-बड़े ड्रमों एवं हौज में शराब बनाने के लिये तैयार किया गया लगभग 10,000 लीटर लहान कीमती करीबन 10 लाख रूपये का भरा हुआ मिला, इसके साथ ही तैयार की हुई 300 लीटर अवैध कच्ची शराब कीमती करीबन 45 हजार रूपये की भी छोटे-बड़े 08 ड्रमों में भरी हुई मिली ।
पुलिस एवं आबकारी विभाग की टीमों द्वारा मौके पर मिलीं शराब निर्माण में उपयोगी विभिन्न सामग्रियों एवं लहान को मौके पर ही विधिवत नष्ट किया गया एवं इस कार्यवाही के दौरान ग्राम भानपुरा में अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त फरार आरोपी सोनू पुत्र राकेश कंजर निवासी ग्राम भानपुरा कंजर थाना चांचौड़ा के विरूद्ध चांचौड़ा थाने में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध क्रमश: अप.क्र. 299/24 पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
जिले में अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त शराब माफियाओं, कारोबारियों, तस्करों आदि पर गुना पुलिस की कार्यवाही आगे भी इस तरह की कार्यवाहियां निरंतर जारी रहेगीं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD
What's Your Reaction?