चाँचौड़ा विधानसभा में 687 करोड़ की लागत से बनेगी कुंभराज सिंचाई परियोजना, 22500 हेक्टेयर जमीन होगी सिंचित-पंचायत मंत्री
गुना। जिले के चांचौड़ा विधानसभा अंतर्गत 687 करोड़ रुपये की लागत से कुंभराज सिंचाई परियोजना स्वीकृत की गई है। बीनागंज पहुंचे प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा कुंभराज सिंचाई परियोजना स्वीकृत कि गई है जिसकी कुल लागत 687 करोड़ रुपये आएगी। जिसके कुल 22500 हेक्टेयर रक़बा सिंचित होगा। जिससे लगभग तीस हजार किसानों को लाभ प्राप्त होगा।
एक बार फिर पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वे महाराज के खिलाफ चुनाव लड़ें उनका स्वागत है। बड़ी अच्छी तरह से चुनाव लड़ाकर भेजेंगे, उन्हें यहाँ से। दरअसल पंचायत मंत्री श्री सिसौदिया जिले के बीनागंज में भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यकारिणी बैठक में सम्मिलित होने पहुंचे थे। बैठक में उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही हितग्राही मूलक एवं जनलाभकारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग को मिल रहा है। जिसके कारण प्रदेश की जनता खुश है और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि प्रदेश में भाजपा सरकार प्रचंड बहुमत से बनेगी। बैठक में जिला प्रभारी राहुल कोठारी, कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त शैलेंद्र शर्मा, जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह सिकरवार, विधायक गोपीलाल जाटव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़ सहित प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य और पदाधिकारी-कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?