चंबल में 7 लोगो के डूबने से हुई मौत पर पंचायत एवं जिले के प्रभारी मंत्री पीड़ित परिवार से मिले
![चंबल में 7 लोगो के डूबने से हुई मौत पर पंचायत एवं जिले के प्रभारी मंत्री पीड़ित परिवार से मिले](https://www.rni.news/uploads/images/202303/image_870x_641c639ba71e4.jpg)
शिवपुरी। विगत दिवस कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चिलावद के कुशवाह परिवारों के 07 लोगों की चंबल नदी में डूब जाने से दुःखद निधन हो गया था।
जिसपर शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने आज ग्राम चिलावद पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की और शोक संतृप्त परिवारों को ढाढस बंधाया।
दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की और प्रशासन से आर्थिक सहायता प्रदाय करने हेतु चर्चा हुई।
इस दौरान पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरवीर सिंह रघुवंशी, जनपद अध्यक्ष कोलारस भरत सिंह चौहान, बदरवास नगर परिषद उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह यादव,प्रहलाद यादव, ओ पी भार्गव,सोनू राजावत आदि भाजपा के पदाधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)