घोड़ासहन रेल परिक्षेत्र से शव बरामद, हत्या या खुदखुशी उलझी पुलिस

Jul 10, 2024 - 21:16
Jul 10, 2024 - 21:21
 0  810
घोड़ासहन रेल परिक्षेत्र से शव बरामद, हत्या या खुदखुशी उलझी पुलिस

घोड़ासहन (मोतिहारी): पूर्व मध्य रेल के दरभंगा-रक्सौल रेलखण्ड स्थित घोड़ासहन स्टेशन के पश्चिम दिशा की ओर हाई स्कूल खेल मैदान के समीप से रेल पुलिस ने अज्ञात व्यति का शव बरामद किया है। मृतक की उम्र करीब 55 वर्ष बतायी जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में कर अग्रतर करवाई हेतु रक्सौल भेज है। हालांकि मौत की घटना अब भी रहस्मय बना हुआ है। उक्त वयक्ति ने आत्महत्या की है या हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से शव को रेलवे ट्रैक पर रखा गया है। यह चर्चा का विषय बना हुआ है। घोड़ासहन पोस्ट पर तैनात आरपीएफ के पदाधिकाररी ने बताया मंगवार की देर रात्री सूचना मिली कि शव रेलवे ट्रक किनारे पड़ा है। जीआरपी के सहयोग से शव को कब्जे में कर स्टेशन परिसर में लाया गया है। लेकिन अभी तक शव की शिनाख्यात नही हो पायीं है। मृतक गंजी और लुंगी पहना हुआ था। रक्सौल रेल थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। हत्या है या आत्महत्या मामले की जाँच की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow