घोड़ासहन में व्यवसायी को गोली मार कर लूट मामले में एक अपराधी ने किया न्यायालय में सरेंडर

Jun 30, 2024 - 09:33
Jun 30, 2024 - 10:34
 0  1.1k
घोड़ासहन में व्यवसायी को गोली मार कर लूट मामले में एक अपराधी ने किया न्यायालय में सरेंडर
घोड़ासहन में व्यवसायी को गोली मार कर लूट मामले में एक अपराधी ने किया न्यायालय में सरेंडर

घोड़ासहन (आरएनआई) हिन्दुतान यूनिलीवर के संचालक सुजीत जायसवाल को गोली मार हुई लूटपाट मामले में एक अपराधी ने ढाका न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है। पुष्टि करते थानाध्यक्ष शम्भू मांझी ने बताया कि सरेंडर करने वाले अपराधी की पहचान जितना थाना क्षेत्र के बिजबनी निवासी रौनक यादव के रूप में किया गया है। इसके पूर्व इसी मामले में दो बदमाशों रूपेश कुमार यादव एवं विवेक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। गौरतलब हो कि बीते 11 जून की रात्रि बाइक सवार अपराधियों ने अहमद नगर में प्रसिद्ध व्यवसायी सुजीत जायसवाल को गोली मार लगभग साढ़े तीन लाख रुपए लूट लिया था। सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि  पुलिस की लगातर दाबिश के कारण अभियुक्त ने सरेंडर किया है। रौनक को रिमांड पर लेकर घटना के बारे में पूछताछ की जाएगी। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। किसी कीमत पर नही छोड़ा जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0