घोड़ासहन नगर पंचायत की सरगर्मी हुई तेज,विधायक ने मंत्री से की मुलाकात

Jun 28, 2024 - 22:27
Jun 28, 2024 - 23:54
 0  459
घोड़ासहन नगर पंचायत की सरगर्मी हुई तेज,विधायक ने मंत्री से की मुलाकात

घोड़ासहन उत्तरी दक्षिणी पुरनहिया श्रीपुर एवं कदमवा के कुछ वार्डो को नगर पंचायत में किया है शामिल। 

घोड़ासहन में नगर पंचायत चुनाव की सरगर्मी एक बार फिर तेज हो गयी है। नगर पंचायत चुनाव में कराने को लेकर ढाका के भाजपा विधायक पवन जयसवाल ने बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन के कार्यलय में मुलाकात की है। जानकरी देते विधायक श्री जयसवाल ने बताया कि बिहार सरकार के मंत्री से मुलाकात कर नगर पंचायत से सम्बंधित पूर्व से निर्गत अधिसूचना की मंत्री महोदय के समक्ष उपलब्ध करायी गयी। तथा नगर चुनाव में होने वाले सभी बाधाओं को समाप्त कर जल्द से जल्द घोड़ासहन में नगर पंचायत के चुनाव कराने की बात कही गयी।  विधायक श्री जयसवाल ने बताया कि दिसम्बर 2021 में ही बिहार के  कैबनेट से घोड़ासहन को नगर पंचायत का दर्जा का घोषणा हो गया लेकिन किसी कारण वश चुनाव नही हो सका।  उम्मीद है कि इस वर्ष नवम्बर दिसम्बर में नगर पंचायत का चुनाव संभवत हो सकता है।

 परिसीमन में दो पंचायतो का होगा विलय तीन पंचायत के वार्ड होंगे शामिल 

नगर पंचायत के प्रारूप के देखे तो घोड़ासहन उतरी और दक्षिणी पंचायत का पूर्ण रूपेण विलय कर दिया गया है। वही पुरनहिया पंचायत के वार्ड एक से लेकर छह तक को शामिल किया गया है। जबकि श्रीपुर पंचायत का वार्ड 9,10,एवं 11 को शामिल किया गया है। वही कदमवा पंचायत के एक मात्र वार्ड 08 को नगर पंचायत के परिसीमन में रखा गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow