ग्वालियर में 6 साल के बच्चे का अपहरण, मुरैना में मिला, पुलिस बदमाशों की तलाश में

Feb 13, 2025 - 23:50
Feb 13, 2025 - 23:50
 0  621

ग्वालियर (आरएनआई) आज सुबह ग्वालियर के जिस शक्कर व्यापारी के छह साल के बच्चे को बदमाश अपहरण कर ले गए थे उसे मुरैना के माताबसैया क्षेत्र के काजी बसई गांव में मिला है। अपहरणकर्ता उसे एक ईंट भट्ठे के पास छोड़ गए थे। ग्वालियर पुलिस बच्चे को बरामद करने पहुंच रही है। बच्चे की उसके माता पिता से वीडियो कॉल पर बात कराई गई है। पुलिस की पकड़ में अभी तक कोई भी बदमाश नहीं आया है। पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी पर दो लाख का इनाम घोषित किया है।

इस वारदात ने मध्यप्रदेश पुलिस को चुनौती दे डाली थी। आज सुबह करीब आठ बजे मुरार क्षेत्र में शक्कर व्यापारी राहुल गुप्ता की पत्नी आरती जब अपने पुत्र छह साल के शिवाय को स्कूल बस में बिठाने के लिए गली के कोने तक जा रही थी तभी घर के पास से ही दो बदमाशों में से एक ने पीछे से पैदल आकर आरती की आंख में मिर्च पाउडर झौंका और शिवाय को छुड़ाकर गोदी में उठाकर थोड़ी आगे बाइक स्टार्ट कर खड़े दूसरे बदमाश के साथ बाइक पर बैठकर भाग निकले थे।

इस घटना ने न केवल कानून व्यवस्था की कलई खोल दी बल्कि आम नागरिकों में दहशत भी भर दी है। प्रोफेशनल ढंग से हुए अपहरण के ऐसे किस्से कभी मुलायम सरकार में यूपी और लालू सरकार में बिहार में जरूर होते रहे। लोगों में आक्रोश का पता इस बात से चलता है कि सोशल मीडिया अपहरण की घटना के सीसीटीवी फुटेज और आरोपियों के फोटो से भर गया और आम लोग बदमाशों की पतारसी और बच्चे की कुशलता की कामना करते रहे। पुलिस ने भी अपने नेटवर्क को सक्रिय किया। समझा जाता है कि चौतरफा विरोध और पुलिस की नाकाबंदी से दवाब में आए अपहरणकर्ता बच्चे को छोड़ भागे।

प्रदेश में अपराधी कानून व्यवस्था को लगातार चुनौती दे रहे हैं। नए कानून लागू होने के बाद भी अपराधियों में कानून का कोई खौफ नहीं है। रही सही कसर सुप्रीम कोर्ट के अर्नेश कुमार केस के डिसीजन की गाइड लाइन ने पूरी कर रखी है जिसके तहत 07 साल तक की सजा के अपराधों में आरोपी को नोटिस देकर छोड़ दिया जाता है, उसे गिरफ्तार नहीं किया जाता। इसके अलावा जब से पुलिस विभाग में कार्यवाहक व्यवस्था लागू हुई है और राजनैतिक पसंद के आधार पर ट्रांसफर पोस्टिंग का चलन बढ़ा है तब से प्रोफेशनल पुलिसिंग की धार भी बोथरी हुई है।

अपहरण की इस घटना के बाद बिगड़ते सिस्टम की समीक्षा की जरूरत महसूस की जाने लगी है।


Follow      RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0