ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट और भावनाओं की स्टार रैंकिंग के लिए जिला पंचायत सीईओ का नवाचार, प्रशिक्षण

गुना (आरएनआई) पर्यावरण को बचाने और प्रकृति को संभालने की जिम्मेदारी हम सभी की है। इसी उद्देश्य को मूर्त रूप देने के लिए ग्रीन बिल्डिंग कांसेप्ट का एक प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण डॉक्टर जितेंद्र व्यास (राष्ट्रीय प्रशिक्षक) द्वारा जिला पंचायत के समस्त तकनीकी अमले को दिया गया। प्रशिक्षण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक दुबे उपस्थित रहे।
धरती पर उपलब्ध संसाधनों का प्रबंधकीय उपयोग हम कैसे कर सकते हैं, यही प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य था। भवनों में सोलर पैनल थर्मोस्टेट लगाकर एनर्जी एफिशिएंसी को कैसे कम कर सकते हैं। प्लास्टिक का उपयोग कम से काम करना, घरेलू बेस्ट का समुचित उपयोग, पौधारोपण, रूफ वाटर हार्वेस्टिंग, भारत सरकार का मिशन लाइफ का क्रियान्वयन, निर्माण सामग्री का चयन और उपयोगिता लाइफस्टाइल और एनवायरनमेंट सहित सभी संसाधनों का प्रबंधकीय उपयोग करना हम सभी की जिम्मेदारी है, इसी बिंदु को केंद्र में रखकर यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया। साथ ही ऐसी 75 बातों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया जिससे धरती को संवारा जा सकता है।
इस दौरान कार्यपालन मंत्री आरईएस, समस्त अनुविभागीय अधिकारी, समस्त सहायक यंत्री एवं समस्त उपयंत्री उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






