ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना सरकार का एजेंडा : बृजनंदन सिंह
खेल से युवाओं का आत्मबल व आत्मविश्वास है बढ़ता : सुदामा पटेल नमो कबड्डी प्रतियोगिता में पंत स्टेडियम की टीम रही विजेता, दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में 16 टीमों के बीच हुआ मुकाबला।
सुल्तानपुर, (आरएनआई) भाजपा किसान मोर्चा के संयोजन में रविवार को दो दिवसीय नमो कबड्डी प्रतियोगिता का समापन पयागीपुर स्थित गनपत सहाय पीजी कालेज परिसर में हुआ।किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गोविंद तिवारी टाडा, महामंत्री धर्मेंद्र द्विवेदी के संयोजन में आयोजित दो दिवसीय नमो कबड्डी प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर अतिथि के रूप मे बृजनंदन सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा एवं सुदामा पटेल क्षेत्रीय मंत्री भाजपा ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि बृजनंदन सिंह ने कहा किसान पुत्रों व ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना सरकार का प्रमुख एजेंडा है।नमो कबड्डी प्रतियोगिता युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर दे रही है।क्षेत्रीय मंत्री सुदामा पटेल ने कहा इस तरह की प्रतियोगिताए युवाओं के आत्मबल व आत्मविश्वास को बढ़ाती है।कार्यक्रम की व्यवस्था में अवधेश पांडे और मनीष सिंह जुटे रहे।
आज हुई प्रतियोगिता में समाजसेवी पुलकित सिंह व ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह ने आकर खिलाडियों को प्रोत्साहित किया।आज का फाइनल मुकाबला पंत स्टेडियम और संत गाडगे बाबा एकेडमी के बीच खेला गया जिसमे पंत स्टेडियम ने 20-12 से मुकाबले मे जीत दर्ज की।तीसरे स्थान के लिए सीताकुंड और नरायनपुर के बीच मुकाबला हुआ जिसमे बहुत ही रोमांचक मैच हुआ।सीताकुंड ने नारायनपुर को 18-13 से हराया, नारायनपुर टीम के प्रशिक्षक मुनेन्द्र मिश्रा की टीम के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
अतिथियों ने फाइनल की विजेता टीम पंत स्टेडियम को ट्राफी सहित शील्ड, मेडल व ट्रैकशूट देकर पुरस्कृत किया गया।इसके अलावा उप विजेता व तीसरा व चौथा स्थान पाने वाली टीम को भीशील्ड,मेडल व ट्रैकशूट देकर पुरस्कृत किया गया।खास बात ये रही की आई हुई सभी टीमों के खिलाडियों को प्रतिभागिता पुरस्कार प्रदान किया गया।कार्यक्रम संयोजक व किसान मोर्चा अध्यक्ष गोविंद तिवारी टाडा ने सभी का आभार प्रकट किया।
भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया की आगे भी इस तरह के कार्यक्रम कराये जाते रहेंगे जिससे खिलाडियों का उत्साहवर्धन हो सके।संचालन रमजान पहलवान एवं जिला महामंत्री धर्मेंद्र द्विवेदी ने किया।आज प्रमुख रूप जिला उपाध्यक्ष आनन्द द्विवेदी, संदीप सिंह,विजय सिंह रघुवंशी,आशीष सिंह रानू, आदि उपस्थिति रहे।इस अवसर पर काली सहाय पाठक, अनिल मिश्रा, अशोक श्रीवास्तव, रूपेश शुक्ला , अवधेश पांडे,राम अभिलाख सिंह,राजेंद्र टाडा, कृपा मिश्रा, शिव मूर्ति पांडे,सचिन अग्रहरि, डाॅ सुभाष गौतम, सुरेंद्र मिश्रा फौजी आदि उपास्थित रहे।निर्णायक के रूप मे प्रदीप यादव, शुभेंदु सिंह,आशुतोष गुप्ता, प्रवीण कुमार, राजकुमार सरोज, क्रिस मोहन सिंह, विजय यादव,पंकज कनौजिया रहे।जिला क्रीड़ा अधिकारी सर्वेंन्द सिंह चौहान ने प्रतियोगिता में विशेष सहयोग प्रदान किया जिसके लिए भारतीय किसान मोर्चा ने उनका आभार व्यक्त किया।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?