ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गयीअंबेडकर जयंती
कछौना, हरदोई( आरएनआई)विकास खण्ड कछौना के ग्राम कुकुही, सुजानपुर, गौरी, दायमपुर, कुतुबापुर, कलौली, धतिंगड़ा, आट सहित रविवार को सैकड़ों ग्रामों में मनाई गई। इस कार्यक्रमों में गरीबी बेरोजगार सेवा फाउंडेशन व सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नृपेन्द्र वर्मा व ग्राम प्रधान आलोक कुमार उर्फ विपिन वर्मा सहित ग्रामीणों ने अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित किए। इस दौरान समता भोज का भी आयोजन किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान आलोक कुमार उर्फ विपिन वर्मा ने कहा दलित और उत्पीड़ित समूहों के बीच जाति भेदभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने में बीआर अंबेडकर का महत्वपूर्ण योगदान था, जिसने जाति आंदोलनों को जन्म दिया। दलितों और अछूतों के अधिकारों के समर्थन पर डॉ. अम्बेडकर के उत्कृष्ट प्रयासों के परिणामस्वरूप भारत में दलित चेतना पैदा हुई है। भीमराव रामजी अम्बेडकर (भीमराव रामजी अम्बेडकर; 14 अप्रैल 1891 - 6 दिसंबर 1956) एक भारतीय न्यायविद्, अर्थशास्त्री, समाज सुधारक और राजनीतिक नेता थे, जिन्होंने संविधान सभा की बहसों से भारत के संविधान का मसौदा तैयार करने वाली समिति का नेतृत्व किया , कानून और न्याय मंत्री के रूप में कार्य किया। वही गरीब बेरोजगार सेवा फाउंडेशन के संस्थापक व सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर नृपेन्द्र वर्मा ने कहा बीआर अंबेडकर एक अग्रणी कार्यकर्ता और समाज सुधारक थे। उन्होंने नशा मुक्ति जीवन जीने व वंचितों को शिक्षा पर ज़ोर देने को कहा कि नशा समाज और इंसानियत का दुश्मन है। आज युवा वर्ग में जो नशे की प्रवृत्ति दिनों दिन बढ़ रही है, वह एक चिंतनीय विषय है। उन्होंने युवा वर्ग से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहकर शिक्षित बने, संगठित रहकर संघर्ष करें ताकि अपनी मंजिल आसानी से मिल सके। भारत के कानून निर्माता को सच्ची श्रद्धांजलि तब मानी जाएगी जब हम बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतो व मूल्यों को अपने मानवीय जीवन में अनुसरण करेंगे।
इस अवसर ग्राम प्रधान बालामऊ आलोक कुमार उर्फ विपिन वर्मा, गरीब बेरोजगार सेवा फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर काजल वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नृपेन्द्र वर्मा, सूरज, अनुपम, सत्यवान, अमरीश, अश्वनी कुमार, अवनीश सहित पुरुष, महिलाएं, युवा, बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2X
What's Your Reaction?