गौशाला निर्माण में लापरवाही होने पर संबंधित की जवाबदेही निर्धारित की जाएगी :- एम0पी0 सिंह
हरदोई (आरएनआई) आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हरियावां, टड़ियावां, अहिरोरी, भरावन व हरपालपुर विकास खण्डों में गोवंश संरक्षण के संबंध में समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन गोशालाओं का निर्माण जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मार्च से पूर्व सभी निराश्रित गोवंशों का संरक्षण किया जाना है। गोशाला में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाएं। गोशाला में भूसा, चारा व पानी की व्यवस्था रखी जाए। गोशालाओं में पानी की व्यवस्था करने के लिए समर्सिबल लगाया जाए। गोशालाओं में बिजली के कनेक्शन लेने की कार्रवाई की जाए। निर्बाध व्यवस्था के लिए गोशालाओं में सौर उर्जा की व्यवस्था की जाए। आवश्यकतानुसार अतिरिक्त टीन शेड बनाये जाएं। कार्य मे किसी प्रकार की लापरवाही होने पर संबंधित की जवाबदेही निर्धारित की जाएगी। निर्माणाधीन सभी गोशालाओं में 10 मार्च 2023 तक सभी अवस्थापना संबंधी कार्य अवश्य पूर्ण कर लिए जाएं। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी टड़ियावां से कार्य की धीमी प्रगति को लेकर नाराजगी जताई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, संबंधित विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत व पशु चिकित्सा अधिकारी, संबंधित ग्रामों के ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?