गौतरा गांव के बुजुर्ग शिवपाल की चार साल की समस्या को डीएम ने चार मिनट में की दूर
हरदोई (आरएनआई) आज माधोगंज विकास खण्ड के गौतरा ग्राम के एक बुजुर्ग शिवपाल पुत्र स्व0 रिक्खा जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के सामने पहुँचे और बताया कि उनको चार साल से वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रही है और किसान सम्मान निधि भी नहीं मिल पा रही है। उन्होंने बताया कि पिछले चार वर्षों से वह कार्यालयों के चक्कर काट रहें जहाँ उनको मृतक बताया जा रहा है। जिलाधिकारी ने तत्काल जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाकांत पटेल को बुलाया तथा पेंशन के सम्बन्ध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। समाज कल्याण अधिकारी ने तत्काल कार्रवाई कर अवगत कराया कि जल्द ही उसे वृद्धावस्था पेंशन जारी हो जाएगी। जिला कृषि अधिकारी ने अवगत कराया कि किसान सम्मान निधि की सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर दी गयी हैं। जल्द ही शिवपाल को किसान सम्मान निधि की किश्त जारी हो जाएगी। शिवपाल को तो जैसे विश्वास ही नहीं हो रहा था कि इतनी आसानी से उसकी समस्या का समाधान हो जायेगा। उनकी चार साल की समस्या का हल जिलाधिकारी ने मात्र चार मिनट में कर दिया।
What's Your Reaction?






