गोशालाओं में भूसा, चारा, दाना आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाएः-एम0पी0 सिंह
गोशालाओं में भूसा, चारा, दाना आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाएः-एम0पी0 सिंह
हरदोई (आरएनआई) आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में गोवंश आश्रय स्थलों के संबंध में समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि निराश्रित गोवंशों के संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाए। बीडीओ या अधिशासी अधिकारियों के साथ महीने में कम से कम एक बार संयुक्त निरीक्षण अवश्य किया जाए। निरीक्षण में पायी गयी कमियों को दूर किया जाए। गोशालाओं में भूसा, चारा, दाना आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। गोशालाओं में मानकों का अनुपालन किया जाए। मानकों को पूरी जानकारी केयर टेकर को दी जाए। पीने के पानी के टैंक का प्रतिदिन पानी बदला जाए तथा सप्ताह में एक बार टैंक की सफाई करायी जाए। गोशालाओं में साफ-सफाई का प्रत्येक सोमवार निरीक्षण किया जाए। टूटे हुए शेड की मरम्मत करायी जाए। गोशाला में किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को प्रवेश न करने दिया जाए। उन्होंने भरावन व टड़ियावां के पशु चिकित्सा अधिकारियों को गोवंश संरक्षण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि गोशालाओं में मानकों के अनुरूप व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए। क्षमता से अधिक पशु वाले गोआश्रय स्थलों से क्षमता से कम पशु संख्या वाले आश्रय स्थलों में स्थानांतरित किया जाए। गोशालाओं की कमियों पर ब्लॉक स्तरीय बैठक में चर्चा कर तत्काल दूर करने के गंभीर प्रयास किये जायें। अधिशासी अधिकारी हरदोई को गोशाला के लिए भूमि तलाश करने के निर्देश दिए। नगर क्षेत्रों में अधिशासी अधिकारी व ग्रामीण क्षेत्रों में बीडीओ तथा पशु चिकित्सा अधिकारी समन्वय बनाकर गोवंश संरक्षण का कार्य करें। गोवंश संरक्षण के लिए एक कार्ययोजना बनाकर व प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित कर कार्य किया जाए। सड़कों, बाजारों व सार्वजनिक स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जाए। प्रतिदिन संरक्षण की रिपोर्ट प्रेषित की जाए। पशुओं के टीकाकरण के कार्य मे तेजी लायी जाए। गोशाला के मानकों का प्रत्येक गोशाला में बोर्ड या दीवार पर उल्लेख कराया जाए। अभियान चलाकर गोवंश संरक्षण किया जाए। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अरविन्द कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी रचना दीक्षित, पशु चिकित्सा अधिकारी व अधिशासी अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?