गोरखपुर में निर्माणाधीन आवेरब्रिज का गाटर गिरा, एक इंस्पेक्टर की मौत, दूसरा गंभीर
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गोरखपुर में निर्माणाधीन नकहा ओवरब्रिज पर एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक इंस्पेक्टर की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। कार्यदायी संस्था की लापरवाही से हुआ यह हादसा कई सवाल खड़े कर रहा है। जानिए पूरी घटना और प्रशासन की प्रतिक्रिया।
गोरखपुर (आरएनआई) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक हादसे में इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत हो गई है। निर्माणाधीन नकहा ओवरब्रिज पर कार्यदायी संस्था की लापरवाही से एसएसबी के एक इंस्पेक्टर की जान चली गई, दूसरे की स्थिति गंभीर है। ट्रक से गाटर उतारते समय क्रेन की चेन टूटने से बाइक सवार इंस्पेक्टर इसकी चपेट में आ गए। मौके पर ही एक की मौत हो गई। गंभीर रुप से घायल हुए दूसरे इंस्पेक्टर का बीआरडी मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।
बरगदवा से फर्टिलाइजर के बीच स्थित नकहा रेलवे क्रासिंग पर सुगह आवागमन के लिए उत्तर प्रदेश सेतु निगम की ओर से ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। पीलर का काम पूरा होने के बाद रेलवे लाइन के ऊपर ओवरब्रिज बनाने का कार्य चल रहा है। इसके लिए ट्रक से लाए गए गाटर को गुरुवार की सुबह क्रेन से उतारा जा रहा था।
सुबह 10:30 बजे एसएसबी के सेक्टर मुख्यालय में तैनात निरीक्षक बिजेंद्र सिंह कोठार व मलय कूंडू बाइक बरगदवा चौराहे से फर्टिलाइजर स्थित आफिस की ओर जा रहे थे। क्रेन के पास पहुंचे इसी दौरान चेन टूटने से गाटर बाइक चला रहे बिजेंद्र सिंह कोठारी के ऊपर गिर गया, मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?