गुरुवंदन महोत्सव का हुआ आयोजन
निरंजनी अखाड़ा के शांति स्वरूपानन्द जी पहुंचे टेकरी दरबार, गुरु परिवार के शिष्य सैकड़ों शिष्यों ने लिया आशीर्वाद
![गुरुवंदन महोत्सव का हुआ आयोजन](https://www.rni.news/uploads/images/202306/image_870x_6478769f2ff3e.jpg)
गुना। शहर के प्रसिद्ध सिद्ध स्थल श्री टेकरी धाम पर गुरु बंधन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जहां चार धाम आश्रम उज्जैन के संस्थापक एवं निरंजन अखाड़े के परम पूज्य महा मंडलेश्वर 1008 श्री शांति स्वरूपानंद जी महाराज का आगमन हुआ।
उक्त कार्यक्रम मटकरी कॉलोनी निवासी शिवदयाल भार्गव परिवार द्वारा आयोजित किया गया।
गुरु बंधन महोत्सव कार्यक्रम में संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। जहां मनीष भार्गव, बृजेश राठौर, अशोक अग्रवाल, गोपाल जी द्वारा शानदार श्रीखाटू श्याम बाबा के सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई।
अपने शिष्य श्रीमती कांति देवी शिदयाल भार्गव परिवार के आत्मीय सहज आमंत्रण को स्वीकार किया। और आमंत्रण पर गुना आगमन हुआ।
स्वामीजी ने अपने मुखारविंद से सभी उपस्थित शिष्यों एवम अन्य परिवारजनों को माता पिता की सेवा करने एवम परिवार को मजबूत रखने का संदेश दिया, सबसे बड़ी भक्ति ही अपने माता पिता की सेवा को बताया।
चारधाम आश्रम के ट्रस्टी अशोक अवस्थी एवम विष्णुप्रसाद शर्मा ,सुरेश सोनी,महाराज सिंह लोधा घनश्याम सिंह रघुवंशी आदि सभी की आनंदित उपस्थिति रही।कार्यक्रम उपरांत हुए प्रसादी भंडारे में लगभग 600 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया भंडारे की व्यवस्था में शैलेंद्र भार्गव, आनंद कृष्णानी भरत पालीवाल राधेश्याम गौर ,नीरज अग्रवाल आनंद सडाना सचिन भार्गव ,संतोष भार्गव एवम देवेंद्र सुरभि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)