गुना शहर में सक्रिय एटीएम फ्रॉड के अंतर्राज्यीय गिरोह का कोतवाली पुलिस ने किया पर्दाफाश
एटीएम से पैसे निकाल रहे शहर के एक युवक को आरोपियों द्वारा झांसे में लेकर उसके एटीएम से 1,53,443/- रूपये का किया था ट्रांजेक्सन, पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों की पहचान के सघन प्रयास कर महज दो दिनों में ही गिरोह के तीनों आरोपी किये गिरफ्तार, बिहार, हरियाणा के शातिर ठगों द्वारा दिया गया था एटीएम फ्रॉड की घटना को अंजाम
![गुना शहर में सक्रिय एटीएम फ्रॉड के अंतर्राज्यीय गिरोह का कोतवाली पुलिस ने किया पर्दाफाश](https://www.rni.news/uploads/images/202501/image_870x_6782954e0d227.jpg)
गुना (आरएनआई) प्राप्त जानकारी अनुसार फरियादी ललित छारी निवासी श्रीराम कॉलोनी गुना द्वारा गुना कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट करते हुए बताया था कि दिनांक 07 जनवरी 2025 को गुना के आरोन बस स्टेण्ड के एटीएम से उसके पैसे निकालने के बाद उसका एटीएम मशीन में फंस गया।
वह एटीएम कार्ड निकालने का प्रयास कर रहा था कि तभी अंदर एक लड़का आया, जिसने उससे बोला कि जल्दी करो उसे भी पैसे निकालना है । जब उसने एटीएम फंस जाना बोला तो उस व्यक्ति अंदर दीवार पर चिपके पोस्टर अंकित हेल्पलाईन नंबर पर कॉल कर उसकी बात कराई उस नंबर पर बात करने वाले व्यक्ति ने उसे बातों में लेकर उससे एटीएम का पिन नंबर ले लिया । इसके बाद कॉल पर बात करने वाले व्यक्ति के बताये अनुसार शिकायत करने के लिये वह बैंक चला गया । अगले दिन मोबाईल चैक किया तो उस खाते से रूपये ट्रांजेक्सन के कई मैसेज दिखे, उसके खाते से उस अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक बाद एक ट्रांजेक्सन कर कुल 1,53, 443/-रूपये निकाल लिये गये । जिस पर से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध गुना कोतवाली में अप.क्र. 19/25 धारा 318(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
शहर में एटीएम फ्रॉड के उपरोक्त घटनाक्रम के गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा के संज्ञान में आते ही उनके द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लिया और शहर में सक्रिय एटीएम फ्रॉड गेंग का शीघ्र पर्दाफास हेतु तत्काल सीएसपी गुना श्री भरत नोटिया के पर्यवेक्षण एवं नगर निरीक्षक बृजमोहन सिंह भदौरिया के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर लगाई गई । उक्त टीम प्रकरण के अज्ञात आरोपियों की तलाश में सक्रियता से जुट गई और विभिन्न तकनीकि संसाधानों की मदद से आरोपियों की पहचान कर उनका पीछा किया, जिसके फलस्वरूप दिनांक 10 जनवरी की रात में ही एक बैगनार कार में चल रहे तीन व्यक्तियों को धर दबोच लिया गया । जिन्होंने पूछताछ पर अपने नाम -अविनाश पुत्र उदय सिंह भूमिहार उम्र 35 साल निवासी ग्राम उत्तरामा थाना खिजा सराय जिला गया (विहार), -साहिल पुत्र कमलेश कुमार यादव उम्र 26 साल निवासी ग्राम सिकहरा थाना मटसेना जिला फिरोजाबाद (उ.प्र) हाल भेड़सी जिला गुड़गांव (हरियाण) एवं -सुधीर पुत्र मुद्रिका यादव उम्र 27 साल निवासी ग्राम कजूर थाना अतरी जिला गया (विहार) के होना बताये । जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से अलग-अलग बैंकों के कुल 23 एटीएम कार्ड मिले । जिनसे उपरोक्त एटीएम फ्रॉड की घटना के संबंध में पूछने पर उनके द्वारा गुना में उपरोक्त घटना करना स्वीकार किया एवं इस एटीएम से 78,500/-रूपये एटीएम मशीन से नगदी निकालना तथा शॉपिंग मॉल से 75,000/-रूपये के कपड़े बैग आदि व 7,000/-रूपये के एफजेड बाईक दो नये टायर खरीदना एवं 16,000 रूपये खर्च हो जाना बताया । पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों के कब्जे से कुल 55,500/-रूपये नगदी, 75,000/- रूपये कीमत के न्यू कपड़े बैग, 7,000/-रूपये कीमत के बाईक के दो टायर एवं घटना में प्रयुक्त बैगनार कार क्रमांक HR55 AS 4081 कीमती 05 लाख रूपये सहित कुल 6,37,000/-रूपये का माल बरामद किया गया है । आरोपियों द्वारा और भी शहरों में एटीएम फ्रॉड की इस तरह की घटनाएं की गईं होंगी, जिनके संबंध में उनसे पूछताछ की जा रही है ।
बारदात का तरीका :- आरोपियों द्वारा पूछताछ पर बताया कि वह पहले तो शहर में एटीएम की रैकी करते हैं और कम भीड़भाड़ वाले एटीएम तलाशते हैं एवं एटीएम खाली होने पर अंदर दीवार पर एटीएम चैनल मैनेजर हेल्पलाईन नंबर का एक पोस्टर चिपका देते हैं, जिस पर हेल्पलाईन नंबर के रूप में उनका स्वयं का मोबाईल नंबर अंकित होता है । साथ ही एटीएम मशीन में कार्ड डालने वाली जगह पर एक ग्लू लगा देते हैं, जिससे कोई एटीएम मशीन में कार्ड डलता है तो वह चिपक जाता है । इसके बाद वह लोग एटीएम के आसपास ही खड़े हो जाते हैं और जैसे ही कोई एटीएम में पैसा निकालने आता है तो पैसा निकलने के बाद उसका एटीएम कार्ड मशीन में फंस जाता है, वह व्यक्ति कार्ड निकालने की कोशिशें कर रहा होता है तभी हम में से एक एटीएम रूम में जाता है और उस व्यक्ति से उन्हें भी पैसा निकालने के लिये बोलते हैं । तब वह व्यक्ति अपना कार्ड मशीन में फंस जाना बोलता है तो वह उनके द्वारा पहले से चिपकाए गये पोस्टर पर अंकित हेल्पलाईन नंबर पर कॉल कर उससे हेल्प लेने के लिए बोलते हैं, जो नंबर बाहर ही खड़े उनके साथी के पास ही होता है और वह उसे बातों में लेकर उससे एटीएम का पिन ले लेता है एवं उससे बैंक जाकर शिकायत करने के लिये बोला जाता है और उस व्यक्ति के एटीएम से जाते ही वह मशीन से एटीएम कार्ड निकाल लेते हैं और उसके बताए पिन का उपयोग कर दूसरे एटीएम से नगदी पैसे एवं मॉल आदि से शॉंपिंग कर लेते थे ।
गुना कोतवाली पुलिस की इस उल्लेखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह भदौरिया, सीसीटीव्ही कंट्रोल प्रभारी निरीक्षक विकाश उपाध्याय, उपनिरीक्षक कुशल पाल, प्रधान आरक्षक दीपक तोमर, प्रधान आरक्षक मनोज शर्मा, प्रधान आरक्षक सरनाम सिंह, प्रधान आरक्षक रंजीत रघुवंशी, आरक्षक जितेन्द्र वर्मा, आरक्षक आदित्य सिंह कौरव, सैनिक रंजीत समर एवं सीसीटीव्ही कंट्रोल से महिला आरक्षक प्रवेश चौहान, महिला आरक्षक दीक्षा रघुवंशी व महिला आरक्षक सुधा रघुवंशी की विशेष भूमिका रही है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)