गुना शहर के वार्डों में रिपेयरिंग कार्य के नाम पर जमकर चल रही धांधली

इंजीनियर की देख-रेख में चल रहे गुणवत्ता विहीन कार्य, कमी बताने पर इंजीनियर कर रहे है ठेकेदार के पक्ष में वकालत

May 1, 2023 - 21:15
 0  702
गुना शहर के वार्डों में रिपेयरिंग कार्य के नाम पर जमकर चल रही धांधली

गुना। इन दिनों गुना नपा द्वारा शहर के वार्डों में छोटे-मोटे रिपेयरिंग कार्य किए जा रहे हैं, जोकि नपा द्वारा टेंडर के माध्यम से ठेकेदारों द्वारा कराए जा रहे है।
इन कार्यों में ठेकेदारों द्वारा बड़ी अनियमितता बरती जा रही है, मामला राखन की गली स्थित नगर पालिका कांपलेक्स का है जहां नाली के गंदे पानी को उपयोग में लेकर, बिना मिट्टी हटाए ही सीमेंट की लीपापोती कर गुणवत्ता हीन कार्य कर दिया गया। ऐसे गुणवत्ता हीन कार्यों की पूर्व में भी कई शिकायतें आ चुकी हैं।
यह रिपेयरिंग वर्क नगर पालिका के इंजीनियरों की देखरेख में चल रहे हैं। इंजीनियर एवं ठेकेदारों की मिलीभगत से शहर के वार्डों में रिपेयरिंग कार्यों के नाम पर लीपापोती कर खानापूर्ति की जा रही है।
गुणवत्ताहीन रिपेयरिंग कार्य के संबंध में नगर पालिका के इंजीनियर से चर्चा की गई, तो वह ठेकेदार के पक्ष में वकालत करते नजर आए। 
इसकी जानकारी नपा अध्यक्ष को दी गई, जिस पर उनके द्वारा जाँच कराने की बात कही गई।

इनका कहना है:-
आपके द्वारा मुझे जानकारी दी गई है, यह सब नहीं चलेगा। मैं इंजीनियर से बात करता हूं और इसकी जांच करवाता हूं।
अरविंद गुप्ता
नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि, गुना

उक्त रिपेयरिंग कार्य को मैंने खुद देखा है, काम सही हुआ है, फिर भी आप कह रहे हैं तो हम उसको दिखा लेंगे।
सुनील जैन
उपयंत्री, नपा परिषद गुना

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0